Powered by myUpchar
gujarat titans vs punjab kings 5th match highlights : गुजरात टाइटंस को पहले मैच में इतने रनों से मिली हार
Punjab Kings hold their nerves in the end to clinch a splendid win against Gujarat Titans ❤️
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/0wy29ODStQ
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 243 रन लगा दिए। जवाब में गुजरात की टीम 232 रन ही बना पाई। इस मैच में गुजरात की टीम एक समय टारगेट की ओर आसानी से बढ़ रही थी। लेकिन गुजरात की टीम के 5 खिलाड़ी उनके लिए विलेन साबित हो गए।इस मैच में जोस बटलर ने भले ही 54 रनों की पारी खेली हो।
लेकिन उन्होंने ऐसा करने के लिए 33 गेंद खेल लीं। बटलर की इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के सिर्फ आ पाए। एक मैच जिसमें गुजरात की टीम को जीत के लिए 13 से ज्यादा का रन रेट चाहिए था, उसमें बटलर का स्ट्राइक रेट बेहद खराब रहा। जिससे वो हार के सबसे बड़े विलेन बन गए।बटलर की ही तरह शरफेन रदरफोर्ड ने भी गुजरात की पारी के स्लॉग ओवर्स में जमकर डॉट गेंद खेलीं।
रदरफोर्ड ने इस मैच में 28 गेंद पर 46 रन बनाए। इस मैच में ऑउटसाइड ऑफ स्टंप की गेंदों का रदरफोर्ड के पास कोई जवाब नहीं था। ऐसे में पंजाब के गेंदबाजों को उनकी कमजोरी का बहुत जल्दी पता चल गया।इस मैच में बतौर ऑलराउंडर खेल रहे अरशद खान ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। इस मैच के शुरुआत में ही उन्होंने एक आसान कैच छोड़ दिया।
इसके बाद उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका और 21 रन दे डाले। बल्ले से भी अरशद कुछ नहीं कर पाए। ऐसे में वो भी एक बड़े मैच विलेन रहे।इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जमकर मार पड़ी। सिराज ने इस मैच में 4 ओवर में 54 रन दे दिए।
इस मैच में सिराज ने 13 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए हैं। वहीं वो कोई भी विकेट भी नहीं ले पाए।प्रसिद्ध कृष्णा को भी इस मैच में जमकर मार पड़ी। उन्होंने अपने 3 ओवर के कोटे में 41 रन दे दिए। जबकि वो विकेट भी नहीं ले पाए। इस मैच में प्रसिद्ध ने 13 से ज्यादा की इकॉनमी के साथ रन दिए थे। प्रसिद्ध की गेंदबाजी इस मैच में बेहद औसत दर्जे की थी।