Powered by myUpchar

Gujarat titans vs punjab kings 5th match prediction : गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स बीच होगा पांचवा मुकाबला आज

Gujarat titans vs punjab kings 5th match prediction: The fifth match between Gujarat Titans and Punjab Kings will be played today
 
Gujarat Titans vs Punjab Kings, 5th Match, Indian Premier League 2025 :  इंडियन प्रीमियर लीग का पांचवां मैच आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला Narendra के Modi Stadium,Ahmedabad में खेला जाएगा. इन दोनों टीम का यह मुकबला भारतीय समयानुसार शाम के 7 :30 बजे से खेला जायेगा |

शुभमन गिल (Shubman Gill ) के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने एक संतुलित टीम बनाई है  जिसमें जोस बटलर, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स और राशिद खान शामिल हैं. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer ) की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के पास एक मजबूत टीम है जिसमें प्रभसिमरन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह और मार्को जानसेन जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं.जो मैच को अकेले दम पर जीताने का दमखम रखते हैं. दोनों टीमें 2024 के प्रदर्शन को भूलकर इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी | 


गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला आज यानी 24 मार्च को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा |

गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स 5वां मैच लाइव स्ट्रीमिंग


गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 के पांचवे मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट फैंस https://www.cricbuzz.com/  पर भी पढ़ सकते हैं |

Gujarat Titans Squad:

Jos Buttler (wk)Shubman Gill (c)Sai SudharsanGlenn PhillipsShahrukh KhanWashington SundarRahul TewatiaRashid KhanRavisrinivasan Sai KishoreKagiso RabadaMohammed SirajPrasidh KrishnaIshant SharmaJayant YadavMahipal LomrorKarim JanatKulwant KhejroliyaAnuj RawatGerald CoetzeeSherfane RutherfordManav SutharKumar KushagraArshad KhanGurnoor BrarNishant Sindhu

Punjab Kings Squad:

Josh Inglis (wk)Shreyas Iyer (c)Prabhsimran SinghGlenn MaxwellNehal WadheraMarcus StoinisShashank SinghMarco JansenHarpreet BrarArshdeep SinghYuzvendra ChahalVijaykumar VyshakPraveen DubeyLockie FergusonXavier BartlettVishnu VinodYash ThakurAaron HardieAzmatullah OmarzaiKuldeep SenPriyansh AryaSuryansh ShedgeHarnoor SinghMusheer KhanPyla Avinash

Tags