Powered by myUpchar
lucknow super giants vs gujarat titans match scorecard highlights : Nicholas Pooran और Aiden Markram के अर्धशतक से लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को इतने विकेट से हराया

lucknow super giants vs gujarat titans match scorecard highlights : आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की जीत का सिलसिला थम गया है। लगातार चार जीत के बाद गुजरात को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से हराया। इकाना स्टेडियम पर गुजरात की सलामी जोड़ी ने 73 गेंदों 120 रनों की साझेदारी बनाई। इसके बाद भी टीम 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी।
लखनऊ की यह लगातार तीसरी जीत
एडेन मार्करम और निकोलस पूरन की विस्फोटक पारी से लखनऊ ने आखिरी ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। लखनऊ की यह लगातार तीसरी और कुल चौथी जीत है। 34 गेंदों पर 7 छक्के और एक चौका लगाकर निकोलस पूरन ने 61 रन बनाए। गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 60 रन बनाए जबकि उनके साथी ओपर साई सुदर्शन ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
सुदर्शन ने सत्र का अपना चौथा अर्धशतक लगाया और गिल के साथ मिलकर बड़े स्कोर के लिए मंच तैयार किया। लेकिन घरेलू टीम के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और तीन विकेट चटकाकर स्कोरिंग गति पर ब्रेक लगा दिया। पहले विकेट के लिए सत्र की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी के बाद मेहमान टीम आखिरी आठ ओवरों में सिर्फ 60 रन ही बना सकी।
गुजरात की टीम ने छठे ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया
सुदर्शन और गिल की जोड़ी ने लगभग हर ओवर में बाउंड्री जमाई और घरेलू गेंदबाजों को परेशान किया। गुजरात की टीम ने छठे ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया जब सुदर्शन ने आवेश खान (32 रन देकर एक विकेट) की गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौके के लिए पहुंचाया। मेहमान टीम ने पावरप्ले में 64 रन बनाए। गिल ने जहां आक्रामक होकर बल्लेबाजी की, वहीं सुदर्शन ने संयमित होकर दूसरे छोर पर उनका साथ निभाया। कप्तान ने नौवें ओवर में दिग्वेश राठी (30 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर एक रन लेकर 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। गुजरात टाइटंस ने 10 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 103 रन बना लिए थे।
सुदर्शन ने फाइन लेग बाउंड्री पर स्वीप करके अपना अर्धशतक पूरा किया। मेजबान टीम को आखिरकार 13वें ओवर की पहली गेंद पर सफलता मिली जब आवेश की गेंद पर गिल लांग ऑन बाउंड्री के करीब मारक्रम को कैच दे बैठे।टाइम आउट के बाद साई सुदर्शन ने बिश्नोई (36 रन देकर दो विकेट) की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से उठा दिया लेकिन निकोलस पूरन ने शानदार कैच लपक लिया। बिश्नोई ने इसी ओवर में वाशिंगटन सुंदर को भी अपना शिकार बनाया। जोस बटलर (16 रन) बड़ी पारी नहीं खेल पाए और दिग्वेश राठी का शिकार बन गए। शार्दुल ठाकुर अंतिम ओवर में हैट्रिक बनाने की कोशिश में थे लेकिन चूक गए।
ऋषभ पंत का फिर नहीं चला बल्ला
मिचेल मार्श की जगह ऋषभ पंत सलामी बल्लेबाज करने उतरे। वह तेजी से रन बनाने में असफल रहे लेकिन एडेन मार्करम के साथ ऐसा नहीं था। उन्होंने पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज को चौका मारा। सिराज के ने अपने दूसरे ओवर में 20 रन दे दिए। इस ओवर में चार चौके लगए। यहीं से लखनऊ के बल्लेबाजों का दबदबा बन गया। पावरप्ले के बाद लखनऊ ने 61 रन बना लिए थे। मार्करम ने 20 गेंद पर 28 जबकि पंत ने 16 गेंदों पर 17 रन मारे थे। 7वें ओवर में 21 रनों की पारी खेलने के बाद पंत आउट हो गए।
आयुष बडोनी छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई
उसके बाद बैटिंग करने उतरे पूरन अलग ही मूड में थे। राशिद खान के खिलाफ उनहोंने 8वें ओवर में छक्का मारा। 10वें ओवर में साई किशोर के खिलाफ पूरन और मार्करम ने 24 रन बनाए और टीम को 114 रनों तक पहुंचा दिया। इसी ओवर में मार्करम ने 26 गेंद पर फिफ्टी पूरी की। 12वें ओवर में 31 गेंदों पर 58 रन बनाकर वह प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। तब तक मैच गुजरात की पकड़ से बाहर जा चुका था पूरन ने 13वें ओवर में सिर्फ 23 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। आखिरी 5 ओवर में लखनऊ को जीत के लिए सिर्फ 27 रन चाहिए थे। लेकिन 16वें ओवर में राशिद खान ने पूरन को आउट कर दिया। इसके बाद स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ लखनऊ के बल्लेबाज जूझने लगे। आखिरी ओवर में लखनऊ को 6 रन बनाए थे। दूसरी गेंद पर आयुष बडोनी ने साई किशोर के खिलाफ चौका मारा और अगली गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी