Happy Birthday Hardik Pandya : आज 30 के हुए Indian Cricket Hardik Pandya
Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ
अगर इस मैच में Hardik Pandya बढ़िया प्रदर्शन कर देते हैं, तो उनका यह जन्मदिन काफी खास हो जाएगा. Hardik Pandya के जन्मदिन पर आइए हम आपको उनके करियर की कुछ खास उपलब्धियों के बारे में बताते हैं| Hardik Pandya मौजूदा दौर में भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं |
Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए
वह नई गेंद से गेंदबाजी की शुरुआत भी कर सकते है और बल्लेबाजी में भी नंबर 3 से लेकर 7 तक की जिम्मेदारी बखूबी निभा सकते हैं. Hardik Pandya की पहचान आईपीएल से हुई थी, जब मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने एक के बाद एक कई बार शानदार प्रदर्शन किया था. उसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली, और वह भारत के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शुमार हो गए. हार्दिक ने ना सिर्फ आईपीएल में बल्कि भारतीय टीम के लिए भी कई बार यादगार प्रदर्शन किया है |
India Squad: Rohit Sharma(c), Ishan Kishan, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul(w), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Mohammed Shami, Suryakumar Yadav, Shardul Thakur
Afghanistan Squad: Rahmanullah Gurbaz(w), Ibrahim Zadran, Rahmat Shah, Hashmatullah Shahidi(c), Najibullah Zadran, Mohammad Nabi, Azmatullah Omarzai, Rashid Khan, Mujeeb Ur Rahman, Naveen-ul-Haq, Fazalhaq Farooqi, Ikram Alikhil, Abdul Rahman, Riaz Hassan, Noor Ahmad