न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम

Hardik Pandya and Jasprit Bumrah may get rest in New Zealand ODI series 
 
Hardik Pandya and Jasprit Bumrah
Hardik Pandya and Jasprit Bumrah :  भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, लेकिन अभी तक इसके लिए आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इसी बीच क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट कुछ सीनियर खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम दे सकता है।

वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत लिया जा सकता है फैसला

रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया जा सकता है। दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टी20 टीम की रीढ़ माने जाते हैं और आने वाले महीनों में उन्हें लगातार टी20 मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में बीसीसीआई उनका वर्कलोड संतुलित रखना चाहती है। वनडे सीरीज के तुरंत बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है।

लंबे समय से वनडे क्रिकेट से दूर हैं दोनों खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। वहीं हार्दिक पांड्या फिटनेस से जुड़ी परेशानियों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से वनडे टीम से बाहर हैं। टीम मैनेजमेंट का स्पष्ट लक्ष्य है कि ये दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूरी तरह फिट और तरोताजा रहें।

टी20 क्रिकेट में अब भी बेहद प्रभावी

भले ही हार्दिक और बुमराह हाल के समय में वनडे क्रिकेट नहीं खेल पाए हों, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में दोनों का प्रभाव अब भी बरकरार है। सीमित ओवरों में मैच का रुख पलटने की क्षमता रखने वाले ये खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए मैच विनर साबित होते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो अर्धशतक लगाए और तीन विकेट भी चटकाए, जिससे भारत को सीरीज जीतने में बड़ी मदद मिली।

विजय हजारे ट्रॉफी में दिख सकते हैं हार्दिक

रिपोर्ट में यह भी संभावना जताई गई है कि यदि हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बनते हैं, तो वह विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से एक-दो मुकाबले खेल सकते हैं। इससे वह बीसीसीआई के उस नियम को भी पूरा कर लेंगे, जिसके तहत नेशनल खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में कम से कम दो मैच खेलना अनिवार्य है।

शुभमन गिल संभाल सकते हैं वनडे टीम की कमान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की योजना में शुभमन गिल का नाम शामिल नहीं है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। वनडे स्क्वाड की घोषणा 4 या 5 जनवरी के आसपास होने की संभावना है।

टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी।

  • 21 जनवरी – नागपुर

  • 23 जनवरी – रायपुर

  • 25 जनवरी – गुवाहाटी

  • 28 जनवरी – विशाखापत्तनम

  • 31 जनवरी – तिरुवनंतपुरम

Tags