South Africa T20 series : हार्दिक पांड्या की धमाकेदार वापसी! साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज में बना सकते हैं दो बड़ा रिकॉर्ड

Hardik Pandya makes a strong comeback! He could set two big records in the South Africa T20 series.
 
Hardik Pandya
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज में लंबे समय बाद मैदान पर दिखेंगे। एशिया कप के दौरान चोटिल होने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज से भी बाहर रहे थे। इस बार न सिर्फ उनकी वापसी पर फैंस की नजरें होंगी, बल्कि उनके पास टी-20 इंटरनेशनल में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा अवसर भी है।

T20I में 2000 रन + 100 विकेट का डबल करने का मौका

हार्दिक पांड्या अब तक अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 1860 रन बना चुके हैं और 98 विकेट हासिल कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में यदि वह 140 रन और 2 विकेट ले लेते हैं, तो वह दुनिया के चुनिंदा ऑलराउंडर्स में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने T20Is में 2000 रन और 100 विकेट का शानदार डबल पूरा किया हो।

दुनिया में अब तक सिर्फ तीन खिलाड़ी ही यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं—

  • शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

  • मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)

  • सिकंदर रज़ा (जिम्बाब्वे)

अब हार्दिक के पास इस अनोखी लिस्ट में शामिल होने का शानदार मौका है।

इन तीन दिग्गजों की T20I उपलब्धियाँ

  • शाकिब अल हसन – 129 मैच, 2551 रन, 149 विकेट

  • मोहम्मद नबी – 145 मैच, 2417 रन, 104 विकेट

  • सिकंदर रज़ा – 127 मैच, 2883 रन, 102 विकेट

ये तीनों खिलाड़ी टी-20 प्रारूप में अपने देश के लिए मैच विनर साबित हुए हैं।

भारत के लिए दूसरा गेंदबाज बनने का अवसर

अगर हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में होने वाले पहले टी-20 मैच या पूरी सीरीज के दौरान केवल दो विकेट भी चटका देते हैं, तो वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।फिलहाल यह रिकॉर्ड केवल अर्शदीप सिंह के नाम है, जिन्होंने T20Is में अब तक 105 विकेट झटके हैं और इस फॉर्मेट में भारत के अग्रणी विकेट-टेकर हैं।

Tags