पाकिस्तान की करारी हार के बाद जानिए क्या बोले शोएब अख्तर

हार के बाद एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बोलते हुए अख्तर ने कहा, 'क्या आप बाबर को विराट से बेहतर मानेंगे? क्या आप श्रेयस अय्यर को खुशदिल शाह से बेहतर मानेंगे? क्या आप रोहित शर्मा को मोहम्मद रिजवान से बेहतर मानेंगे? पिछले दस सालों से मैं सुन रहा हूं कि ये एक टैलेंडेड ग्रुप है। प्रतिभा कहां है? आप रन बनाकर और विकेट लेकर स्टार बन जाते हैं। मुझे कोई प्रतिभा नहीं दिखती।
जब उनसे पूछा गया कि लोग उनकी बात सुनना चाहते हैं तो अख्तर ने कहा मैं 2011 से टीवी पर हूं, मेरा विश्वास करें, मैंने सब कुछ कह दिया है। मैं 2001 से देश के लिए क्रिकेट देख रहा हूं। अगर आप मंदबुद्धि लोगों को कप्तान बनाते हैं और अजीब लोगों को आने देते हैं, तो यही होगा।
भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम पूरी तरह फेल रही। उनके बल्लेबाजों ने काफी धीमी बैटिंग की। कप्तान रिजवान ने खुद 59 की स्ट्राइक रेट से 46 रनों की पारी खेली। रिजवान ने साउद शकील के साथ तीसरे विकेट के लिए 144 गेंदों पर 104 रन जोड़े।
इससे पाकिस्तान की टीम पर काफी दबाव आ गया। टीम ने अंत में 241 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाज भी फेल रहे। फील्डर ने भारतीय बल्लेबाजों को जीवनदान दिए। श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का कैच टपकाया गया।
Shoaib Akhtar says “Virat Kohli’s role model is Sachin Tendulkar, he’s chasing 100 international hundreds like him. Babar Azam’s role model is Tuk Tuk” 🇵🇰🇮🇳😭😭
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 24, 2025
This really broke my heart 💔💔💔 #ChampionsTrophy2025 #tapmad
pic.twitter.com/zQrfL1qkLd