सुपर स्मैश लीग में इतिहास, एक ही पारी में दो बल्लेबाज रिटायर आउट; मुकाबला रहा टाई
न्यूजीलैंड की सुपर स्मैश लीग में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स और ओटागो के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। आखिरी ओवर तक दोनों टीमों ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन अंत में कोई भी टीम बाज़ी नहीं मार सकी।
ओटागो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 166 रन बनाए। जवाब में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की टीम भी निर्धारित ओवरों में 166 रन ही बना सकी। इस मैच की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स ने अपनी पारी के दौरान दो बल्लेबाजों को रिटायर आउट कराया। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब एक ही पारी में दो बल्लेबाज रिटायर आउट हुए हों।
धीमी बल्लेबाजी बनी रिटायर आउट होने की वजह
नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से केटाने क्लार्क और जो कार्टर ने पारी की शुरुआत की, लेकिन दोनों टीम को तेज शुरुआत नहीं दिला सके। इसके बाद ब्रेट हैम्पटन ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए, मगर वह भी रन गति नहीं बढ़ा पाए।इसके बाद क्रीज पर आए जेवियर बेल और जीत रावल, लेकिन दोनों की धीमी बल्लेबाजी टीम पर भारी पड़ी।
-
जीत रावल ने 28 गेंदों में 23 रन बनाए
-
जेवियर बेल ने 13 गेंदों में सिर्फ 9 रन जोड़े
जब दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे, तब टीम मैनेजमेंट ने रणनीतिक फैसला लेते हुए दोनों को रिटायर आउट करा दिया। टी20 क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज अपनी मर्जी से मैदान छोड़ता है, तो उसे रिटायर आउट माना जाता है।
आखिरी ओवर तक गया मुकाबला, लेकिन नतीजा टाई
इसके बाद कप्तान बेन पोमारे ने 10 गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं स्कॉट कुगलेइन ने सिर्फ 12 गेंदों में 34 रन ठोके, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। हालांकि इन आक्रामक पारियों के बावजूद नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की टीम लक्ष्य को पार नहीं कर सकी और 20 ओवर में 166 रन बनाकर मुकाबला टाई हो गया।
ओटागो की ओर से मैक्स का अर्धशतक
इससे पहले ओटागो के लिए मैक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 64 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा।
इसके अलावा
-
जैक बोएले ने 24 रन
-
जमाल टॉड ने 32 रन
