How many players can retain in IPL 2025? आईपीएल 2025 टीम के लिए कितने रिटेंशन?
मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को 16.30 करोड़, हार्दिक पांड्या 16.35 करोड़, सूर्यकुमार यादव 16.35, जसप्रीत बुमराह 18 करोड़ और तिलक वर्मा 8 करोड़ को रिटेन किया है
पंजाब किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
पंजाब किंग्स ने अपने फैसले से सभी को चौका दिया है. पंजाब ने महज दो खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है. पंजाब ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया है. ये दोनों खिलाड़ी अनकैप्ड हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महज तीन खिलाड़ियों को किया रिटेन
बता दें कि आईपीएल की सबसे ज्यादा फेमस टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महज तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आरसीबी ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को ही रिटेन किया है. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार प्लेयर्स को रिलीज कर दिया हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इन धुरंधरों को किया रिटेन
आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. सीएसके ने रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, एमएस धोनी और मथीशा पथिराना को रिटेन किया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को नहीं किया रिटेन
आईपीएल के आगामी सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने क्रिकेट जगत के फैंस को हैरान कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया गया है. दिल्ली ने केवल चार खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है. आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, ट्रस्टन स्टब्स और कुलदीप यादव को रिटेन किया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इन खिलाड़ियों पर खेला दाव
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मयंक यादव, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई को रिटेन किया है.
गुजरात टाइटंस ने पांच खिलाड़ियों को किया रिटेन
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, साई सुदर्शन, राशिद खान और शाहरुख खान को रिटेन किया है.
राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों पर लगाई मुहर
आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को रिटेन नहीं किया है. आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर और संदीप सिंह को रिटेन किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच खिलाड़ियों को किया रिटेन
आगामी सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 खिलाड़ियों पर बड़ा दाव खेला है. आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी और ट्रेविस हेड को रिटेन किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
आईपीएल के आगामी सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा को रिटेन किया है.
