ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पहले भारतीय टीम की मुश्किले बढी

ICC Champions Trophy 2025 : Indian team's problems increased before ICC Champions Trophy
 
ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी  पहले भारतीय टीम की मुश्किले बढी 
ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी  के शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय रह गया है। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। हाइब्रिड मॉडल के तहत भारतीय टीम भी दुबई पहुंच गई है। टीम इंडिया का टूर्नामेंट में पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को होगा, लेकिन उससे पहले एक खतरे की घंटी बज गई है।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत प्रैक्टिस के दौरान चोटिल

दरअसल दुबई में ट्रेनिंग के दौरान टीम के एक्स फैक्टर खिलाड़ी कहे जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। उनकी यह चोट काफी गंभीर दिख रही थी। क्योंकि गेंद लगने के बाद वह जमीन पर लेट गए।ऋषभ पंत को ये चोट हार्दिक पांड्या के एक शॉट पर लगी।

हार्दिक के  बाएं टखने लगी चोट 

प्रैक्टिस के दौरान हार्दिक ने गेंद को हिट किया जो उनके बाएं टखने पर जाकर गई। गेंद लगते ही वह नीचे गिर गए। इसके बाद हार्दिक भी दौड़कर उनके पास आए और पंत का हाल जाना है। इस घटना के बाद हार्दिक एहतियात के तौर पर मैदान से बाहर चले गए। इसके कुछ देर बाद वे वापस पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे अपनी प्रैक्टिस पूरी की। हालांकि, उनकी ये चोट कितनी गंभीर है इसे लेकर फिलहाल कुछ जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन जिस तरह से  वह वापस लौटे उससे ये लगा कि सब सामान्य है।

पंत की चोट ने जरूर चिंता बढ़ा दी

दुबई पहुंचने के बाद टीम इंडिया के सभी बड़े खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की। इस प्रैक्टिस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहाया। हालांकि, पंत की चोट ने जरूर चिंता बढ़ा दी थी। बैटिंग के अलावा गेंदबाजी में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स में अपना दम दिखाया। खास तौर से शमी गिल के खिलाफ जमकर गेंदबाजी की।


 

Tags