Powered by myUpchar

icc champions trophy 2025 pakistan vs india pitch report : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान बनाम भारत पिच रिपोर्ट

Icc champions trophy 2025 pakistan vs india pitch report today

 
Icc champions trophy 2025 pakistan vs india pitch report today : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी  की सबसे बड़ी टक्कर भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए दुबई क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर उतरेगी। दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम वनडे में अब तक अजेय रही है। टीम को यहां एक भी हार नहीं मिली है। 

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से  करारी का सामना करना पड़ा था

वहीं पाकिस्तान के नजरिए से देखें  तो उसके लिए भारत के खिलाफ यह मैच करो या मरो का हो चुका है। मेजबान पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ  करारी का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम के खिलाफ भी पाकिस्तानी टीम को हार मिलती है तो फिर वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं 

icc champions trophy 2025 pakistan vs india pitch report 

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कैसी होगी यहां की पिच। भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले मुकाबले के लिए फैंस में गजब का उत्साह है। ऐसे में यहां की पिच का मिजाज कैसा रहेगा इसे जानना जरूरी है। दुबई की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। 

हालांकि, नई गेंद से तेज गेंदबाजों को शुरुआती सफलता मिलने की उम्मीद रहती है, लेकिन पिच पुरानी होने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज  धीरे-धीरे हावी होने लगते हैं। ऐसे में रन बनाने के लिए बल्लेबाज को पिच पर समय बिताना होगा।वहीं यहां की पिच पर 59 वनडे मैच खेला गया है,  जिसमें 35 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। ऐसे में यह साफ है कि टॉस जीतने वाली टीम की पहली पसंद पहले गेंदबाजी करने का होगा। इसके अलावा दुबई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी बहुत शानदार है। भारतीय टीम यहां 7 वनडे मैच खेली है, जिसमें से उसे 6 में जीत मिली है जबकि एक मैच टाई रहा है। वहीं पाकिस्तान के लिए यह मैदान कुछ खास नहीं रहा है। पाकिस्तानी टीम दुबई में 22 वनडे खेल चुकी है, जिसमें उसे सिर्फ 8 में जीत मिली है जबकि 13 मुकाबलो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

Tags