ICC Cricket World Cup 2023 :Moeen Ali के अर्धशतक से England ने Bangladesh को 4 विकेट से हराया

 
Moeen Ali
ICC Cricket World Cup 2023 : 6th Warm-up  मैच में England ने  Bangladesh को रीस टॉप्ले की शानदार गेंदबाजी और Moeen Ali के अर्धशतक की मदद से 4 विकेट से हरा दिया। 
 

duckworth lewis नियम के तहत England  को जीत के लिए 37 ओवर में 197 रन का लक्ष्य मिला। Bangladesh  का स्कोर जब 30 ओवर में 5 विकेट खोकर 156 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। इसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो यह 37-37 ओवर का हो गया।

Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए

Bangladesh  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 188 रन का स्कोर बनाया।Bangladesh की तरफ से सबसे ज्यादा रन mehdi hassan miraj  ने बनाये। उन्होंने 89 गेंद में 10 चौको की मदद से 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा तंजीद हसन ने 44 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रीस टॉप्ले को मिले। 2-2 विकेट डेविड विली और आदिल रशीद लेने में सफल रहे। सैम करन और मार्क वुड के खाते में एक-एक विकेट गया। 

Also Read - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सप्तवारो का वर्णन:- डॉ वैभव अवस्थी ज्योतिष परामर्शदाता

लक्ष्य का पीछा करते हुए England  की टीम 24.1 ओवर 6 विकेट खोकर 197 रन बनाकर जीतकर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन  Moeen Ali  ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 2 चौको और 6 छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 21 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने लिए। एक-एक विकेट तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम और नसुम अहमद ने लिए। 

Also Read -Asian Games 2023 : Tajinder Pal Singh ने शॉटपुट (गोला फेंक) में Gold medal जीते

Tags