ICC Cricket World Cup 2023: क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ World Cup में इन 5 बल्लेबाज पर रहेगी निगाहे
Also Read - Asian Games 2023 Mens Cricket : Indian Team आज Nepal नेपाल के खिलाफ Quarter Final खेलने उतरेगी
Virat Kohli
भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे विराट कोहली 2023 एशिया कप में अपना फॉर्म का सबूत दे चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विराट का शतक सालों तक याद रखा जाएगा. 34 साल के विराट कोहली का यह आखिरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है विराट वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय हैं. 2011 में किंग कोहली ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था |
Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए
Babar Azam
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म वर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले वॉर्मअप मैचों में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी लय ज़ाहिर कर चुके हैं. हालांकि, बाबर पहली बार भारत आए हैं. ऐसे में हर कोई उनकी बैटिंग देखना चाह रहा था. बाबर जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए हर कोई कह रहा है कि वह विश्व कप में तीन से चार शतक आसानी से लगा सकते हैं |
Also Read - Sahara Refund Portal के लिए Online आवेदन कैसे करें जानिए
Rohit Sharma
पिछले वर्ल्ड कप के हीरो रोहित शर्मा इस बार भी कमाल कर सकते हैं. इंग्लैंड में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप में रोहित ने पांच शतक लगाकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. इस बार भी रोहित के बल्ले से शतकों की झड़ी लग सकती है. रोहित ने वर्ल्ड कप से पहले ही ज़ाहिर कर दिया है कि वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे. ऐसे में हर कोई उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए उत्साहित है |
Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए
steve smith
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का भी यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. वह इस विश्व कप में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. पिछले दो वर्ल्ड कप में स्मिथ टीम की बल्लेबाजी की अहम कड़ी साबित हुए हैं. हालांकि, इस बार विश्व कप में भारत में खेला जा रहा है तो ऐसे में स्मिथ की जरूरत टीम को और भी ज्यादा है. स्मिथ भारतीय पिचों पर आसानी से रन बनाने में भी माहिर हैं. वह तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को भी आसानी से खेल लेते हैं. वर्ल्ड कप में हर किसी की नजरें स्मिथ के प्रदर्शन पर टिकी रहने वाली हैं |
ben stokes
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने संन्यास पर यूटर्न लिया है. स्टोक्स इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए चार नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. वह भारतीय पिचों को करीब से जानते हैं और काफी अनुभवी भी हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वर्ल्ड कप में हर किसी की नजरें बेन स्टोक्स के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं |