ICC Men's U19 World Cup 2026 : साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, तंजानिया के खिलाफ बनाया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर
South Africa U19 vs Tanzania U19, 14th Match, Group D, ICC Under 19 World Cup 2026 : ICC मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में साउथ अफ्रीका की जूनियर टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। तंजानिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। यह स्कोर मौजूदा टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बन गया।
इससे पहले टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर श्रीलंका के नाम था, जिसने 17 जनवरी 2026 को जापान के खिलाफ 4 विकेट पर 387 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
U19 वर्ल्ड कप इतिहास का आठवां सबसे बड़ा स्कोर
साउथ अफ्रीका का यह स्कोर न सिर्फ इस संस्करण का सर्वोच्च रहा, बल्कि U19 वर्ल्ड कप के पूरे इतिहास में आठवां सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया। इससे पहले साउथ अफ्रीकी अंडर-19 टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर वर्ष 2012 में दर्ज हुआ था, जब उन्होंने नामीबिया के खिलाफ 6 विकेट पर 359 रन बनाए थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए तंजानिया पूरी तरह बिखरी
397 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी तंजानिया की टीम साउथ अफ्रीका की अनुशासित और आक्रामक गेंदबाजी के सामने पूरी तरह नाकाम रही। तंजानिया की पूरी टीम 32.2 ओवर में मात्र 68 रन पर ढेर हो गई। मुकाबला पूरी तरह एकतरफा साबित हुआ।
कप्तान बुलबुलिया और रोवल्स के शानदार शतक
साउथ अफ्रीका की इस बड़ी पारी की नींव कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया (108 रन) और जेसन रोवल्स (नाबाद 125 रन) ने रखी। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 201 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसने तंजानिया के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
मजबूत शुरुआत के बाद आक्रामक बल्लेबाजी
अपने दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को ओपनर जोरिक वैन शाल्कविक (47 रन) और मोगामत लगाडिएन (32 रन) ने ठोस शुरुआत दिलाई। इसके बाद बुलबुलिया और रोवल्स ने पारी को संभालते हुए स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।
पॉल जेम्स का विस्फोटक कैमियो
पारी के अंतिम ओवरों में पॉल जेम्स ने महज 18 गेंदों में 46 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे साउथ अफ्रीका का स्कोर और ऊंचाई पर पहुंच गया। टीम महज 3 रन से 400 का आंकड़ा छूने से चूक गई।
हार के बाद जोरदार वापसी
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। तंजानिया के खिलाफ मिली यह बड़ी जीत न सिर्फ नेट रन रेट के लिहाज से अहम रही, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी मजबूती देने वाली साबित हुई।
