ICC T20 World Cup Warm Up Matches : टीम इंडिया का वॉर्म अप मैच कब और कहा किस टीम से होगा जानिए
भारतीय टीम विश्व कप से पहले एक वॉर्म अप मैच खेलेगी
भारतीय टीम के पास मुख्य विश्व कप से पहले एक वॉर्म अप मैच है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट से पहले टीमों के पास दो अभ्यास मैच देखने को मिलते हैं लेकिन भारतीय टीम को इस बार एक ही मुकाबला खेले को मिला पाया है।व्यस्त शेड्यूल की वजह से ऐसा हुआ है।
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल T20 मुकाबले खेलकर आ रहे हैं
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस समय आईपीएल T20 मुकाबले खेलकर आ रहे हैं। आईपीएल में काफी मैच खेले गए हैं और अभ्यास में भी कोई कमी नहीं होगी। इसके बाद भी किसी दूसरे देश में कंडीशंस देखते हुए अभ्यास मैच का आयोजन जरूरी हो जाता है। भारत का अभ्यास मैच कब होगा भारतीय टीम का एक ही अभ्यास मैच होना है। यह मुकाबला एक जून को खेला जाना है। खास बात तो यह है कि इस मुकाबले का वेन्यू न्यूयॉर्क में होगा। टीम इंडिया को इस एक मैच के बाद सीधा T20 World Cup में ही उतना पड़ेगा। कुछ टीमों के दो वॉर्म अप मुकाबले भी हैं।
टीम इंडिया अपना वॉर्म अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी
भारतीय टीम का अभ्यास मैच एक पड़ौसी देश से होगा। यहाँ बात पाकिस्तान की नहीं हो रही है। टीम इंडिया अपना वॉर्म अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाला है। बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में अमेरिकी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, वहां हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड और पाकिस्तान का कोई वॉर्म अप मैच नहीं है
भारत एक अभ्यास मैच खेल रहा है, ऑस्ट्रेलिया के पास दो वॉर्म अप मैच हैं लेकिन कई टीमों के पास अभ्यास मैच के नाम पर कुछ भी नहीं है। उनको सीधा विश्व कप में ही मैदान पर उतरना है। इंग्लैंड, और पाकिस्तान सीधा वर्ल्ड कप मैच खेलेंगे। उनके अलावा न्यूजीलैंड की टीम के पास भी अभ्यास मैच के नाम पर कोई मुकाबला नहीं है।