ICC Womens T20 Rankings : दीप्ति शर्मा बनीं नंबर-1 गेंदबाज, स्मृति मंधाना को झटका

ICC Women's T20 Rankings: Deepti Sharma becomes number one bowler, Smriti Mandhana suffers a setback.
 
ICC Womens T20 Rankings :

ICC Womens T20 Rankings :   भारत को 52 साल बाद पहली बार महिला वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी दिलाने वाली स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दीप्ति अब आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में दुनिया की नंबर-1 गेंदबाज बन गई हैं।

मंगलवार को जारी लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में जहां दीप्ति शर्मा को शीर्ष स्थान मिला, वहीं भारतीय उपकप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना को नुकसान उठाना पड़ा है। स्मृति से साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वॉल्वार्ट ने नंबर-1 टी20 बैटिंग रैंकिंग छीन ली है।

दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को पछाड़ा

आईसीसी की ताजा महिला टी20 रैंकिंग में 28 वर्षीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को महज 1 रेटिंग अंक से पीछे छोड़ दिया।

  • दीप्ति शर्मा: 737 रेटिंग अंक (नंबर-1)

  • एनाबेल सदरलैंड: 736 रेटिंग अंक

दीप्ति को यह फायदा श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के चलते मिला, जहां उन्होंने 20 रन देकर 1 विकेट झटका।

वर्ल्ड कप फाइनल में भी दीप्ति का जलवा

महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दीप्ति शर्मा ने अहम फिफ्टी लगाने के साथ-साथ 5 विकेट भी झटके थे। उनकी इसी ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर ऐतिहासिक खिताब अपने नाम किया था।

अन्य भारतीय गेंदबाजों को भी फायदा

  • अरुंधति रेड्डी: 5 स्थान की छलांग, अब 36वें स्थान पर

  • श्री चरणी: चौंकाने वाली 19 स्थान की छलांग, अब 69वें नंबर पर

जेमिमा रोड्रिग्स टॉप-10 में, स्मृति तीसरे स्थान पर खिसकीं

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक लगाकर भारत को जीत दिलाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स को भी रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है।जेमिमा रोड्रिग्स: 5 स्थान की छलांग, अब 9वें नंबर पर श्रीलंका के खिलाफ विशाखापत्तनम टी20 में 44 गेंदों पर नाबाद 69 रन, प्लेयर ऑफ द मैच

लौरा वॉल्वार्ट बनीं नंबर-1 बल्लेबाज

भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना को टी20 बैटिंग रैंकिंग में नंबर-1 स्थान गंवाना पड़ा है।

  • लौरा वॉल्वार्ट (SA): 820 रेटिंग अंक – करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग

  • स्मृति मंधाना: तीसरे स्थान पर

वॉल्वार्ट को यह उछाल आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में लगातार 124 रन और नाबाद 100 रन की पारियों के कारण मिला। इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल में भी लगातार दो शतक लगाए थे।

Tags