ICC World Cup 2023 AFGvsSL : Afghanistan  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

ICC World Cup 2023 AFGvsSL: Afghanistan decided to bowl first after winning
Afghanistan vs Sri Lanka
ICC World Cup 2023 AFGvsSL : Afghanistan और  Sri Lanka  के बीच इस टूर्नामेंट का 30वां मैच अभी कुछ देर में शुरू होने वाला है  यह मैच  Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune खेला जा रह है जायेगा अभी तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन मेगा इवेंट में बेहतर देखने को मिला है। वही Afghanistan  ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और अभी का मैच 2 से शुरू होगा |

सुबह खाली पेट शहद और लहसुन खाने से क्या होता है जानिए

 Afghanistan  ने जहां पांच मैच खेलते हुए दो में जीत हासिल की है तो वहीं तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। Afghanistan  ने England और  Pakistan  के खिलाफ शानदार तरीके से मैच को अपने नाम किया था। वहीं Sri Lanka  की टीम भी पांच मैचों में 2 जीत और तीन हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है। अपने पिछले मैच में Sri Lanka और  England  को एकतरफा तरीके से मात दी थी।

Tejasswi Prakash Also Known As Tejasswi Prakash 

Teams:

Afghanistan (Playing XI): Rahmanullah Gurbaz, Ibrahim Zadran, Rahmat Shah, Hashmatullah Shahidi(c), Azmatullah Omarzai, Ikram Alikhil(w), Mohammad Nabi, Rashid Khan, Mujeeb Ur Rahman, Naveen-ul-Haq, Fazalhaq Farooqi

Sri Lanka (Playing XI): Pathum Nissanka, Dimuth Karunaratne, Kusal Mendis(w/c), Sadeera Samarawickrama, Charith Asalanka, Dhananjaya de Silva, Angelo Mathews, Maheesh Theekshana, Kasun Rajitha, Dushmantha Chameera, Dilshan Madushanka


 

Share this story