ICC World Cup 2023 AFGvsSL : England और Pakistan के बाद अब Sri Lanka को भी Afghanistan ने 7 विकेट से हराया

ICC World Cup 2023 AFGvsSL : Afghanistan ने Sri Lanka को हरा दिया है। Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune में Sri Lanka ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए और Afghanistan ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हार के साथ Sri Lanka के लिए आगे का रास्ता मुश्किल हो गया है। Afghanistan ने England और Pakistan के बाद Sri Lanka को भी हरा दिया है।
Afghanistan ने Sri Lanka को सात विकेट से हरा दिया है। यह इस world Cup में Afghanistan की तीसरी जीत है। इससे पहले इस टीम ने England और Pakistan को हराकर उलटफेर किया था। अब Afghanistan की टीम अंक तालिका में छह अंक के साथ पांचवें नंबर पर आ गई है। Sri Lanka के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।
📸: Enjoy these snapshots from AfghanAtalan's batting and the post-match scenes in Pune! 🤩#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvSL | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/wedaJHA5aM
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 30, 2023
सुबह खाली पेट शहद और लहसुन खाने से क्या होता है जानिए
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 241 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में 242 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के लिए किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन सभी के छुटपुट योगदान के चलते टीम 200 रन के पार पहुंच गई। सबसे ज्यादा पथुम निसांका ने बनाए। कुसल मेंडिस ने 39 और सदीरा समरविक्रमा ने 36 रन का योगदान दिया। अंत में तीक्ष्णा ने 29 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारुकी ने चार विकेट लिए। मुजीब उर रहमान को दो विकेट मिले। अजमतुल्लाह और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।
Tejasswi Prakash Also Known As Tejasswi Prakash
242 रन का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने पहले ही ओवर में गुरबाज का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद इब्राहिम जादरान (39) ने रहमत शाह (62) के साथ मिलकर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। इन दोनों के आउट होने के बाद अजमतुल्लाह ओमरजई नाबाद 73 और कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी नाबाद 58 रन ने चौथे विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी।
Also Read - ICC World Cup 2023 SLvsNED : Netherlands Lucknow में टॉस जीतकर पहले
null'#Afghanistan employed smart & clever thinking to outwit #SriLanka'@DineshKarthik & @MichaelVaughan praise their approach, on #CricbuzzLive #AFGvSL #CWC23 pic.twitter.com/KBOzl05idg
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 30, 2023