ICC World Cup 2023 AUS vs BAN : 201 रनों पर Australia ने Bangladesh को दिए 3 छटके
ICC World Cup 2023 AUS vs BAN: Australia gave 3 sixes to Bangladesh for 180 runs.
Sat, 11 Nov 2023
ICC World Cup 2023 AUS vs BAN :Australia का सामना Bangladesh से है। Australia टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद उसने जबरदस्त वापसी की और लगातार छह मैच जीते और सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं Bangladesh आठ में से छह मैच हारकर विश्व कप से बाहर हो चुकी है लेकिन champions trophy में जगह बनाना इस टीम का लक्ष्य होगा। Australia के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला
Kartik Amavasya 2023 : कार्तिक अमावस्या में करे बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा
BAN 201/3 (32.1)
CRR: 6.25
Australia opt to bowl
Kartik Amavasya 2023 : अमावस्या की रात को चांदी की कटोरी में कपूर जलाने से पूर्ण रूप से मिलगी मुक्ति
Bangladesh को 30 वें ओवर में 180 के स्कोर पर 3 विकेट हो गए है । Liton Das 45 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। इससे पहले तंजीद हसन आउट हुए थे। उन्हें शॉन एबॉट ने आउट किया था। फिलहाल कप्तान Towhid Hridoy 41 रन और Mahmudullah 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं। Towhid Hridoy अपने अर्धशतक से 9 रन दूर है
Can #Cummins & Co. make it 7 wins on the trot ahead of their #CWC23 semi-final❓
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 11, 2023
Will #Bangladesh beat 5-time #WorldCup champions & keep their #CT hopes alive❓ @MichaelVaughan & @joybhattacharj preview the clash, on #CricbuzzLive #AUSvBAN pic.twitter.com/XkVRhz07dK