ICC World Cup 2023 AUSvsNZ : रोमांचक मुकाबले में Australia ने New Zealand 5 विकेट से हराया

हम सबने यह ठाना है प्रकृति को हरे भरे पेड़ों से सजाना है
Australia ने रोमांचक मैच में New Zealand को पांच रन से हरा दिया है। New Zealand टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद में छह रन की जरूरत थी, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन छक्का नहीं लगा सके और Australia ने पांच रन से मैच अपने नाम किया। यह Australia की चौथी जीत है, जबकि New Zealand की दूसरी हार है। दोनों टीमें छह में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
Also Read - ICC World Cup 2023 SLvsNED : Netherlands Lucknow में टॉस जीतकर पहले
पहले बल्लेबाजी करते हुए Australia ने ट्रेविस हेड के 109 और डेविड वॉर्नर के 81 रनों की बदौलत 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 388 रन बनाए। मैक्सवेल ने 41, इंग्लिस ने 38 और कमिंस ने 37 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने तीन-तीन विकेट लिए। सैंटनर को दो और मैट हेनरी-जेम्स निशन को एक-एक विकेट मिले।
Also Read - कला उत्सव में महिमा त्रिपाठी, दिव्यांशी तिवारी अव्वल रहीं
389 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड नौ विकेट खोकर 383 रन ही बना सका। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 116 रन बनाए। जेम्स नीशम ने 58 और डेरिल मिचेल ने 54 रन की पारी खेली। यंग ने 32 और कॉन्वे ने 28 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले। ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट लिया।
'#RachinRavindra will attract many suitors in #IPL' @DineshKarthik & @joybhattacharj analyse #Rachin's scintillating 116 vs #Australia, on #CricbuzzLive #AUSvNZ #CWC23 #IPL2023 pic.twitter.com/dKiJa6ZMym
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 28, 2023