ICC World Cup 2023 AUSvsPAK : David Warner और Michelle Marsh के शतक से Australia ने Pakistan को 62 रनों से हराया
Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ
Australia टीम ने टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस विश्व कप में यह Pakistan की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी थी। अब Australia की टीम अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों में शामिल हो गई है।इस मैच में Australia ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर के 163 और मिशेल मार्श के 121 रनों की बदौलत 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए
Pakistan के लिए शाहीन अफरीदी ने पांच और हारिस रऊफ ने तीन विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 400 रन तक पहुंचने से रोका। वहीं, पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने 70 और अब्दुल्लाह शफीक के 64 रन की पारी खेल अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसके बाद कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। Australia के लिए एडम जैम्पा ने चार, पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर सिमट गई और मैच 62 रन से हार गई।
#Australia are back! #PatCummins & Co. beat #Pakistan to register their 2nd win
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 20, 2023
Join @DineshKarthik, @joybhattacharj & @manishbatavia, on #CricbuzzLive #AUSvSA #CWC23 https://t.co/fhWlRrW3rO