ICC World Cup 2023 BAN vs AFG : Bangladesh ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया 

ICC World Cup 2023 BAN vs AFG: Bangladesh won the toss and decided to bowl
Bangladesh vs Afghanistan,
ICC World Cup 2023 BAN vs AFG : Bangladesh और  Afghanistan की टीमें  आज को one day world cup  के तीसरे मुकाबला खेलने जा रही है वही Bangladesh  ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है दोनों टीमें के बल्लेबाजों की स्पिनरों के सामने कड़ी परीक्षा होगी। दोनों ही टीमों के पास अच्छे स्पिनर हैं।  Bangladesh ने 9 खेले है और  जिनमे से Afghanistan ने छह मुकाबले जीते हैं।

Also Read - ICC World Cup 2023 ENG vs NZ : Rachin Ravindra और Devon Conway के शतक से New Zealand ने England को 9 विकेट से हराया

आज  दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला Bangladesh और  Afghanistan  के बीच सुबह साढ़े 10 बजे से यह मैच Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala खेला जायेगा  टीम के Captain Shakib और Tamim  के बीच वाकयुद्ध हुआ था। तमीम को टीम में जगह नहीं देने पर चयनकर्ताओं ने उनकी पीठ की चोट को कारण बताया, जबकि तमीम ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने से इनकार कर दिया था। Shakib ने तमीम को बचकाना भी कहा और कहा कि वह टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी नहीं हैं।

Teams:

Afghanistan (Playing XI): Rahmanullah Gurbaz(w), Ibrahim Zadran, Rahmat Shah, Hashmatullah Shahidi(c), Mohammad Nabi, Najibullah Zadran, Azmatullah Omarzai, Rashid Khan, Mujeeb Ur Rahman, Naveen-ul-Haq, Fazalhaq Farooqi

Bangladesh (Playing XI): Tanzid Hasan, Litton Das, Najmul Hossain Shanto, Mehidy Hasan Miraz, Shakib Al Hasan(c), Mushfiqur Rahim(w), Towhid Hridoy, Mahmudullah, Taskin Ahmed, Shoriful Islam, Mustafizur Rahman

Also Read - इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिभाग कर रहा है इनोवेशन हब एकेटीयू


 

Share this story