ICC World Cup 2023 BANvsNED :Netherlands टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

ICC World Cup 2023 BANvsNED: Netherlands won the toss and decided to bat first
Netherlands vs Bangladesh
ICC World Cup 2023 BANvsNED :  आज ANetherlands और Bangladesh दोनों को अपने पिछले मुकाबले में हार का स्वाद चखना पड़ा। Bangladesh  को जहां साउथ अफ्रीका ने हराया। वहीं, डच टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हार का कढ़वा घूट पिलाया। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है यह मैच 2 से शुरू होगा यह मुकबला Eden Gardens, Kolkata खेला जायेगा |  Netherlands टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है 

ICC World Cup 2023 AUSvsNZ : Travis head और David warner का अर्धशतक Australia में बनाये 118 रन

हर रोज एक आंवला खाने से क्या होता है जानिए

ऐसे में हर मैच इनके लिए सम्मान की लड़ाई है। Netherlands  ने विश्व कप में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने उनका खेल बिखरा हुआ नजर आया। ग्लेन मैक्सवेल ने डच गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की, जिससे वह उभहर नहीं पाई। Bangladesh  ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बिना लड़े हथियार डाल दिए थे। पहले जहां उनके गेंदबाजों ने जमकर रन लुटवाए। बाद में बल्लेबाजों ने भी टीम के हरवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सिर्फ महमूदुल्लाह ने थोड़ा जज्बा दिखाया और शतक ठोक दिया।

Teams:

Bangladesh (Playing XI): Tanzid Hasan, Litton Das, Najmul Hossain Shanto, Shakib Al Hasan(c), Mushfiqur Rahim(w), Mahmudullah, Mehidy Hasan Miraz, Mahedi Hasan, Taskin Ahmed, Mustafizur Rahman, Shoriful Islam

Netherlands (Playing XI): Vikramjit Singh, Max ODowd, Wesley Barresi, Colin Ackermann, Scott Edwards(w/c), Bas de Leede, Sybrand Engelbrecht, Logan van Beek, Shariz Ahmad, Aryan Dutt, Paul van Meekeren

Share this story