ICC World Cup 2023 ENGvsSL : Sri Lanka के खिलाफ 156 रनों पर सिमटी पूरी England टीम

Also Read - ICC World Cup 2023 SLvsNED : Netherlands Lucknow में टॉस जीतकर पहले
ENG 156 (33.2)
CRR: 4.68
Innings Break
Also Read - दिल्ली में पालतू जानवरों की दुकान पर छापे में 19 कछुए व 40 तोते जब्त
England को सातवां झटका क्रिस वोक्स के रूप में लगा। वोक्स को 26वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कसुन रजिथा ने आउट किया। सदीरा समरविक्रमा ने उनका शानदार कैच लिया। वोक्स ने चार गेंदों का सामना किया और वह खाता नहीं खोल पाए।
Pacers put #SriLanka in a commanding position as #England are in a spot of bother@joybhattacharj & @gauravkapur discuss, on
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 26, 2023
Cricbuzz Comm Box#ENGvSL #CWC23 https://t.co/xoUyeGADSt
श्रीलंका को छठी सफलता एंजेलो मैथ्यूज ने दिलाई। उन्होंने 25वें ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली को आउट कर दिया। मोईन 15 गेंद पर 15 रन बनाकर कुसल परेरा को कैच थमा बैठे।
Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए
श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की हालत खराब है। 17 ओवर में उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई। कप्तान जोस बटलर का बल्ला इस मैच में भी नहीं चला। वह 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। बटलर को लहिरू कुमारा ने विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया। इंग्लिश कप्तान ने छह गेंद पर आठ रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए लियाम लिविंगस्टोन भी फेल हो गए। लिविंगस्टोन छह गेंद पर एक रन बनाकर आउट हुए। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुमारा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया।
null#England's batting crumble as #SriLanka bundle them out to just 156
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 26, 2023
Join @ImZaheer, @joybhattacharj & @gauravkapur, on #CricbuzzLive#ENGvSL #CWC23 https://t.co/b2orZ6xcDE