ICC World Cup 2023 ENGvsAFG : Rashid, Mujeeb और Nabi के शानदार गेंदबाजी से Afghanistan ने England को 69 रनों से हराया
Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए
Afghanistan ने World Cup के 13वें संस्करण का पहला उलटफेर कर दिया। उसने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गत विजेता England को हराकर बड़ी जीत हासिल की। अफगान टीम ने मैच को 69 रन से अपने नाम किया। 2015 विश्व कप के बाद टूर्नामेंट में उसकी यह पहली जीत है। वहीं, England को भारतीय जमीन पर 12 साल में दूसरी बार उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। 2011 World Cup में बंगलूरू में उसे आयरलैंड ने हराकर उलटफेर किया था। Afghanistan ने World Cup में पहली बार किसी टेस्ट खेलने वाले देश को हराया है। इससे पहले उसने 2015 में स्कॉटलैंड को हराया था।
Also Read - सहारनपुर से माता शाकंभरी देवी सिद्धपीठ तक जल्द शुरू होगी रेल सेवा : अश्विनी वैष्णव
Afghanistan के लिए उसके स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुभवी राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने दो विकेट अपने नाम किए। राशिद, मुजीब और नबी ने मिलकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। फजहलहक फारूकी और नवीन उल हक ने एक-एक विकेट लिया।
#Afghanistan upset defending champions #England & register their first win of the 2023 #ODIWorldCup!
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 15, 2023
Join @ImZaheer, @Parthiv9 & @manishbatavia, on #CricbuzzLive#ENGvAFG #CWC23 https://t.co/WmNiSZ5M5w