ICC World Cup 2023 IND vs AFG :Team India ने Afghanistan को 8 विकेट से हराया
Also Read - कर्नाटक : नाबालिग से बलात्कार, गला घोंटने की कोशिश के आरोप में युवक गिरफ्तार
World Cup 2023 में India का विजयी अभियान जारी है। अपने दूसरे मैच में India ने Afghanistan को 8 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Afghanistan ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 272 रन बनाए थे। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 रन और अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन की पारी खेली थी।
Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए
जवाब में India ने 35 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। Captain Rohit Sharma ने 84 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 131 रन की पारी खेली। वहीं,Virat Kohli 56 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। यह विराट के वनडे करियर का 68वां अर्धशतक रहा। वहीं, यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में विराट ने 85 रन बनाए थे।
Also Read - गिलोय-पपीता के फायदे जानिए क्या क्या है
भारत को 205 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। Captain Rohit Sharma 84 गेंदों में 131 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और पांच छक्के लगाए। इस विश्व कप में यह भारत के लिए पहला शतक रहा। रोहित ने ईशान के साथ 156 रन की साझेदारी निभाई थी। 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 207 रन है। रोहित को राशिद खान ने आउट किया। राशिद को मिली यह दूसरी सफलता रही। इससे पहले उन्होंने ईशान को भी आउट किया था। फिलहाल Virat Kohli और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।
'#RohitSharma हैं bonafide legend, #India के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक'@virendersehwag और @parthiv9 ने की #Rohit की पारी की जमकर सराहना, #CricbuzzLive हिन्दी पर#INDvAFG #CWC23 pic.twitter.com/1FITS41kTB
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 11, 2023