Powered by myUpchar
ICC World Cup 2023 IND vs AUS Final :Who will face India in finals 2023? पिच को लेकर ये क्या बोले Mitchell Starc

फाइनल में भारत का सामना कौन करेगा 2023?
Pakistan : Who is the next captain of Pakistan? जानिए कौन होगा Pakistan नया Captain
वही Australia के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पिछले 2 मैचो में सबसे ज्यादा विकेट लित्ये है उन्होंने अपने बल्ले से ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका को हराने से में भी मदद मिचेल स्टार्क ने कहा गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और उन्होंने संपूर्ण प्रदर्शन के लिए अपने सलामी गेंदबाज जोश हेज़लवुड और उनके अन्य साथियों सराहना की।
Which year India won World Cup?
World Cup का आखिरी फाइनल 2003 में खेला गया था
Mitchell Starc ने कहा हमने उनके खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेला था और अब हमारा उनसे सामना आखिरी मैच में होगा। यह देखना होगा कि World Cup के अंत में स्थिति क्या होगी। South Africa के खिलाफ 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए Australia के बल्लेबाजों को स्पिनरों के सामने काफी परेशानी हुई। Mitchell Starc से पूछा गया कि क्या उनकी टीम अहमदाबाद में होने वाले मैच में भारतीय स्पिनरों को लेकर चिंतित है मिचेल स्टार्क ने कहा हम कल जब अहमदाबाद पहुंचेंगे तो हमें पता चल जाएगा कि मैच नए विकेट पर खेला जाएगा या पुराने। Australia और Team India के बीच इससे पहले World Cup का आखिरी फाइनल 2003 में खेला गया था और तब स्टार्क 13 साल के थे। उन्होंने कहा मैं इतना ही जानता हूं कि उस मैच में ऑस्ट्रेलिया जीता था। इसके अलावा उस मैच में क्या हुआ मैं नहीं जानता।
nullIn the last 20 years - from 2003 to 2023 - a lot has changed in the cricketing world. But when the two familiar rivals return to play yet another World Cup final, will the result also change? #CWC23 pic.twitter.com/if6SshnXk3
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 17, 2023
Who is most run in World Cup 2023?
जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट लिए
क्लासेन 47 रन बनाकर हेड का शिकार बने और अगली ही गेंद में यानसेन भी खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाज कोइत्जे ने मिलर का साथ मिभाया और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े। कोइत्जे को 19 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस ने आउट किया, लेकिन तब तक South Africa का स्कोर 172 रन हो चुका था। महाराज चार रन और रबाडा 10 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इन दोनों ने मिलर को समय दे दिया और वह 101 रन बनाकर आउट हुए। शम्सी एक रन बनाकर नाबाद रहे और South Africa की टीम 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 212 रन पर सिमट गई। Australia के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट लिए।