ICC World Cup 2023 IND vs NZ : Team India को इन New Zealand के गेंदबाजो से रहेगा डर

दो बार टेस्ट में तिहरा शतक वाला ये खिलाडी भी ICC के Hall Of Fame में हुआ शामिल
वही लेकिन New Zealand ने तब भी चौथे नंबर पर रहकर वह टूर्नामेंट के semi final में प्रवेश किया था india पहले नंबर पर चल रहा था अपने ग्रुप स्टेज पर, जैसा कि अभी भी चल रहा है इस बार भी। इसी कारण Team India New Zealand को हल्के में आंकना नहीं चाहता है। वह जानता है कि New Zealand एक ऐसी खतरनाक टीम है जो बड़े बड़ों को कभी भी चारों खाने चित कर सकती है और india इस तरह का कोई भी नुकसानदायक कदम उठाना नहीं चाहता है।
Wankhede Stadium, Mumbai की बात यह है कि वहां पर शुरू में जो टॉस जीतेगा ना उसको बड़ा फायदा होगा। जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी वह काफी रन सकती है और जब बाद में लाइट्स होती है न फ्रंट लाइट्स उसमें गेंद थोड़ी स्विंग होती है और गेंद टप्पा खाकर स्विंग और सीम भी होती है और बाद में जाकर धीमी हो जाती है। फिर तो स्पिनर्स को मदद मिलती है। उस मायने में टॉस एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
india vs new zealand semi final cricket icc world cup icc world cup cricket