ICC World Cup 2023 IND vs NZ : Virat Kohli  के 50वें  शतक  पर इन दिग्गजों ने दी बधाई  

ICC World Cup 2023 IND vs NZ: These legends congratulated Virat Kohli on his 50th century.
VIRAT
ICC World Cup 2023 IND vs NZ : पहले semi final में मेजबान Team India ने New Zealand को 70 रन से हरा दिया है। और Team India  ने Final में जगह बना ली है Team India ने New Zealand  के खिलाफ semi final  मैच में एक शानदार स्कोर खड़ा किया है | और Team India  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला  50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बना दिए |

 

क्रिकेट में 50 वां शतक क्या है?

Virat Kohli ने Sachin Tendulkar  द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को पीछो छोड़ते हुए 50वां शतक लगाया है और Virat Kohli  ने कल  बहुत सारे रिकॉर्ड्स बनाए ,अब विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले  खिलाड़ी बन गए हैं | और इस World Cup में काफी बड़ा योगदान रहा है.  Kohli ने 113 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी खेली |

VIRAT

Team Inida के World Cup खेल रहे सभी खिलाडी 20 साल बाद कुछ इस तरह से दिखेगे

Who has the fastest 50 in cricket?

इस समय  virat  social media  पर पूरी तरह से छा गए हैं. उन्हें Sachin Tendulkar  समेत दुनियाभर के तमाम क्रिकेटिंग दिग्गजों ने तो बधाई दे रहे है और इस के साथं  ही साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है |

वनडे विराट कोहली में कितने शतक हैं?

ICC World Cup 2023 IND vs NZ : New Zealand को इतनो रनो से हरा कर Team India पंहुचा Final

पीएम मोदी  और जय शाह ने Virat Kohli को दी बधाई 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर Virat की तारीफ में लिखा कि, "Virat Kohli  ने आज मैदान पर ना सिर्फ अपने करियर का 50वां वनडे शतक लगाया बल्कि ढृढ़ता और उत्कृष्टता की भावना का एक शानदार उदाहरण भी पेश किया है. जो सर्वश्रेष्ठ खेल कौशल को परिभाषित भी करता है. यह एक शानदार उपलब्धि है और उनके स्थाई समर्पण और अतुलनीय प्रतिभा का प्रमाण भी है. मैं उन्हें इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देता हूं. वह आने वाले पीढ़ियों के लिए एक मानदंड स्थापित करते रहें |

INDIA

 

क्रिकेट में सबसे तेज 50 किसकी है?

ICC World Cup 2023 AUS vs RSA : Where is aus vs sa semi final 2023? सेमी फाइनल 2023 कहां है?

50 वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी  बने 

पीएम मोदी के अलावा BCCI सचिव जय शाह ने भी Virat Kohli  को social media पोस्ट के जरिए बधाई दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने एक ऐतिहासिक शतक लगाया है. वह दिग्गजों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 50 वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं. आपकी निरंतरता और रनों की भूख ने आपको एक महान क्रिकेट दिग्गज बना दिया है. यह आपके शानदार करियर का एक और माइलस्टोन है |


 

Share this story