ICC World Cup 2023 IND vs PAK : Team India ने Pakistan को 191 रनों पर किया All Out
PAK 191 (42.5)
CRR: 4.46
India opt to bowl
Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ
पाकिस्तान के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जसप्रीत बुमराह ने 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर शादाब खान को क्लीन बोल्ड कर दिया। शादाब पांच गेंद पर दो रन ही बना सके। मोहम्मद नवाज के साथ अब हसन अली क्रीज पर हैं
Also Read - दूसरी शादी के लिए कलयुगी पिता ने की अपनी ही दो मासूम बेटियों की हत्या
भारत को मैच में छठी सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। कुलदीप द्वारा 33वें ओवर में दो विकेट लेने के बाद अगले ही ओवर में बुमराह ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया। रिजवान अर्धशतक लगाने से चूक गए। वह 69 गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के 34 ओवर में छह विकेट पर 168 रन हैं।
Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ
कुलदीप यादव ने सऊद शकील को आउट करने के बाद इफ्तिखार अहमद को भी पवेलियन भेज दिया। इफ्तिखार चार गेंद पर चार रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। कुलदीप को मैच में दूसरी सफलता मिली।कुलदीप यादव को इस मैच में पहली सफलता मिली। उन्होंने 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील को एलबीडब्ल्यू कर दिया। कुलदीप की गेंद शकील के पैड पर लगी। भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप और विकेटकीपर केएल राहुल से सलाह लेकर रिव्यू ले लिया। रिव्यू में साफ दिखा कि कुलदीप की गेंद स्टंप के लाइन में है। सऊद शकील आउट हो गए। वह 10 गेंद पर छह रन ही बना सके।
#India's bowlers are on fire as #Pakistan are 6 down 🔥@parthiv9 & @SaiyamiKher discuss, on Cricbuzz Comm Box#INDvPAK #CWC23 https://t.co/7GuAuCnHgX
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 14, 2023
null