ICC World Cup 2023 INDvsNED : Team India की लगातर 9वीं जीत Netherlands को 160 रनो से हराया
ICC World Cup 2023 SLvsNED : Netherlands Lucknow में टॉस जीतकर पहले
M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में India ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। India ने 50 ओवर में चार विकेट पर 410 रन बनाए। जवाब में Netherlands की टीम 47.4 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। सभी नौ मैच जीतने के बाद India के 18 अंक हो गए। वह ग्रुप राउंड में अंक तालिका में शीर्ष पर रहा। Netherlands ने विश्व कप का समापन ग्रुप में सबसे नीचे 10वें स्थान के साथ किया। उसे नौ मैचों में दो जीत मिली। सात मुकाबलों में Netherlands को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद Netherlands चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग नहीं ले सकेगा।
उत्तरकाशी : पुरोला में फेरी वालों पर पूर्ण प्रतिबंध, ब्यूटी पार्लर में महिला के बाल नहीं काटेंगे
Shreyas Iyer और Lokesh Rahul का शतक
India के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 128 रन Shreyas Iyer ने बनाए। Lokesh Rahul ने 102 रन की पारी खेली। कप्तान Rohit ने 61 और Gill-Kohli ने 51 रन का योगदान दिया। इस मैच में India के शुरुआती पांच बल्लेबाजों ने 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया। लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की। विश्व कप में यह भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2007 में बरमुडा के खिलाफ 413 रन बनाए थे। राहुल ने 62 गेंद में अपना शतक पूरा किया और यह विश्व कप में देश के लिए सबसे तेज शतक था। नीदरलैंड के लिए बस डे लिडे ने दो विकेट लिए। मीकेरेन और मर्व को एक-एक विकेट मिले।