ICC World Cup 2023 IND vs AUS : India और Australia अभी कुछ घंटो में होगे आमने सामने
Also Read - Asian Games में 25th Gold के साथ India ने 100 Medal किये पुरे , PM Modi ने सभी खिलाडियों की बधाई दी
Indian captain Rohit Sharma और Australian captain Pat Cummins को मैच से ठीक पहले अपनी-अपनी रणनीति में अहम बदलाव करने होंगे। यह मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर डेढ़ बजे होगा
Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ
Australian टीम Indian के खिलाफ मैच से पहले एक बड़ी परेशानी से जूझ रही है। टीम के सबसे विस्फोटक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और उनका Indian के खिलाफ खेलना मुश्किल है। ऐसे में कमिंस स्टोइनिस की जगह कैमरन ग्रीन को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं।
Also Read - Asian Games 2023 Cricket Final: Afghanistan खिलाफ Team India Gold के इरादे से उतरेगी मैदान में
ग्रीन भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और निचले क्रम में तेज गति से रन बटोर सकते हैं। विकेटकीपर के तौर पर जोश इंग्लिस पर एलेक्स कैरी को तरजीह दी जा सकती है। ओपनिंग अनुभवी डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ही करते दिखेंगे। वहीं, मध्यक्रम की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन संभालते दिखेंगे।
Hosts #India kickstart their #CWC23 campaign against 5-time champions #Australia 🏏
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 8, 2023
Who holds the edge? 🤔@DineshKarthik & @Parthiv9 preview the game, on #CricbuzzLive#INDvAUS pic.twitter.com/IOOBu9nf2N