ICC World Cup 2023 INDvsEND :Team India ने गत विजेता England  को 100 रनों  से हराया 

ICC World Cup 2023 INDvsEND: Team India beats defending champions England by 100 runs
am India beats defending champions England by 100 runs

ICC World Cup 2023 INDvsEND :India ने गत विजेता England  को 100 रन से हरा दिया।  Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow  में England  के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

वही भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए। जवाब में England  की 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। India ने टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत हासिल की। वहीं इंग्लैंड की छह मैचों में यह पांचवीं हार है। भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है। वहीं England  की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर आ गई है।

India vs England

ICC World Cup 2023 INDvsEND : England ने Team India को दिया 2 छटके Virat Kohli शून्य पर आउट

जसप्रीत बुमराह ने 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्क वुड को क्लीन बोल्ड करके England  की पारी को समेट दिया। वुड ने एक ही गेंद का सामना किया और वह खाता नहीं खोल पाए। डेविड विली दूसरे छोर पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। वुड के आउट होते ही India ने मैच को अपने नाम कर लिया। उसने England  को 100 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत के अब छह मैच में 12 अंक हो गए हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है। दूसरी ओर England  को छह मैचों में पांचवीं हार मिली है और उसके सिर्फ दो अंक हैं।



England ने टॉस जीतकर पर Team India को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया

India  की England  पर विश्व कप में 20 साल में यह पहली जीत है। उसे पिछली जीत 2003 में मिली थी। उसके बाद 2011 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई रहा था। वहीं 2019 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में भी घातक गेंदबाजी की और चार विकेट अपने नाम किए। अनुभवी जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को दो और रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली।

India vs England

सुबह खाली पेट शहद और लहसुन खाने से क्या होता है जानिए


 

Share this story