ICC World Cup 2023 NZ vs PAK : Pakistan ने New Zealand को 82 रनों पर दिया पहला छटका
Nov 4, 2023, 14:11 IST

ICC World Cup 2023 NZ vs PAK :आज New Zealand और Pakistan की बीच मैच चल रह है यह मैच M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में World Cup महत्वपूर्ण मैच हो रह है Pakistan ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किय था जिसमें दोनों टीम semi final में पहुंचने की कोशिश के तहत जीत हासिल करने के लिए बेताब होंगी। टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत के बाद दोनों टीमों का भाग्य बदल गया जिससे दोनों semi final की दौड़ में मुश्किल स्थिति में पहुंच गई।
सफल जीवन व्यतीत करना चाहिए योग जीवन के लिए समग्र है
NZ 90/1 (14)
CRR: 6.43
Pakistan opt to bowl
Also Read - भारत में नंबर वन फल कौन सा है जानिए
11वें ओवर में 68 के स्कोर पर New Zealand को पहला झटका लगा। devon conway 39 गेंद में छह चौके की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हसन अली ने विकेटकीपर Mohammed Rizwan के हाथों कैच कराया। 11 ओवर के बाद New Zealand का स्कोर एक विकेट पर 69 रन है। फिलहाल Rachin Ravindra 31 रन और captain kane williamson 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
New Zealand at 97/1 in 15 overs with Hassan Ali striking for Pakistan!
— Islamabad United (@IsbUnited) November 4, 2023
We need to ramp up the pressure - who do you think will step up and deliver a couple of breakthroughs? 🤔#NZvPAK #CWC23 pic.twitter.com/PzX0Vi75KI