ICC World Cup 2023 NZvsAFG :  Afghanistan ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला 

ICC World Cup 2023 NZvsAFG: Afghanistan won the toss and decided to bowl first
New Zealand vs Afghanista
ICC World Cup 2023 NZvsAFG : आज World Cup का 16th मैच New Zealand और  Afghanistan के बीच खेला जा रह है  यह मुकबला MA Chidambaram Stadium, Chennai में खेला जायेगा वही  Afghanistan ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और अभी 2 बजे से मैच LIVE मैच start हो जायेगा वही New Zealand  अपनी तीसरी जीत दर्ज करने को  देखिगी  |

Also Read - वीरन अंधविश्वास और आस्था के बीच के बारीक अंतर को बताती है : निर्देशक अर्क सरवनन

Afghanistan  ने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को मात देकर सबको हैरान कर दिया। ऐसे में इस मैच में सबकी नजरे टिकी होगी। New Zealand  ने बांग्लादेश से सामने 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन उनकी इस जीत का स्वाद कड़वा हो गया। चोट के बाद टीम में लौटे केन विलियमसन अपने हाथ के अंगूठे को फैक्चर करवा बैठे। जिसके चलते शायद उन्हें पूरे विश्व कप से बाहर होना पड़ जाए। Afghanistan  ने आखिरीकार अपनी मौजूदगी का अहसास करवा दिया। England के खिलाफ उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने गजब की क्रिकेट खेली। बटलर की टीम को हराने के बाद Afghanistan   टीम के हौसले सातवें आसमान पर होंगे।

Also Read -  Navratri 2023 : आज करे मां ब्रह्मचारिणी की पूजा जाने विधि

Teams:

New Zealand (Playing XI): Devon Conway, Will Young, Rachin Ravindra, Daryl Mitchell, Tom Latham(w/c), Glenn Phillips, Mark Chapman, Mitchell Santner, Matt Henry, Lockie Ferguson, Trent Boult

Afghanistan (Playing XI): Rahmanullah Gurbaz, Ibrahim Zadran, Rahmat Shah, Hashmatullah Shahidi(c), Azmatullah Omarzai, Ikram Alikhil(w), Mohammad Nabi, Rashid Khan, Mujeeb Ur Rahman, Naveen-ul-Haq, Fazalhaq Farooqi


 

Share this story