ICC World Cup 2023 : Pakistan की टीम मुश्किल बड़ी इतने खिलाडी वायरल बुखार से बीमार
Navratri 2023 : आज करे मां ब्रह्मचारिणी की पूजा जाने विधि
Pakistan टीम र्तमान में बेंगलूरु में है। 20 अक्तूबर को यह टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में Australia के खिलाफ खेलेगी। Pakistan के कई खिलाड़ी वायरल संक्रमण की चपेट में आकर अस्वस्थ हो गए हैं। जबकि अधिकांश टीम अप्रभावित है या अब ठीक हो गई है, कम से कम दो खिलाड़ी अभी भी बीमार हैं, और एक अभी भी बुखार से पीड़ित है।
Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए
कल शाम Pakistan की टीम बेंगलूरू में टीम डिनर के लिए अपने होटल से निकली थी। स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे से रात नौ बजे तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास सत्र करना था, जिसका समय अब घटाकर रात आठ बजे कर दिया गया है।पिछले कुछ दिनों में कुछ खिलाड़ियों को बुखार हुआ और उनमें से ज्यादातर इससे पूरी तरह ठीक हो गए हैं। जो लोग ठीक होने के चरण में हैं वे टीम मेडिकल पैनल की निगरानी में हैं।
#CWC23 | #DattKePakistani | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/jH4SEHlzph
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 17, 2023