ICC World Cup 2023 SLvsNED : Netherlands Lucknow में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
Netherlands won the toss in Lucknow and decided to bat first
Oct 21, 2023, 10:19 IST
ICC World Cup 2023 SLvsNED : Shri Lanka टीम अभी कुछ देर में Netherlands के खिलाफ जीत दर्ज करके वापसी करने उतरेगी। वही Netherlands Lucknow में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है वहीं दूसरी ओर Netherlands के सामने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किए दमदार प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती होगी। शहर के Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow में इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अभ्यास करके अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए
Shri Lanka का दावा कहीं ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है क्योंकि Netherlands के खिलाफ अभी तक हुए सभी पांच मुकाबलों में श्रीलंका के खाते में जीत आई है। नियमित कप्तान शनाका की अनुपस्थिति में कार्यवाहक कप्तान कुसल मेंडिस पर जीत का दबाव निश्चित तौर पर ज्यादा होगा।
Also Read - ”अपने विचारों की सर्वोत्तम अभिव्यक्ति का माध्यम हिन्दी भाषा है’
इस मैच में यदि उसे जीत नहीं नसीब हुई तो टीम का विश्व कप से बाहर होना तय है और आगे के मुकाबले श्रीलंका के लिए महज औपचारिकता होंगे। इसके अलावा श्रीलंका को लखनऊ में भी अपनी पहली जीत की तलाश है। टीम यहां खेले गए चार मुकाबलों (एक टेस्ट, दो वनडे और एक टी-20) में हार का सामना करना पड़ा था।
Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ
Netherlands 🇳🇱 go in with an unchanged eleven
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 21, 2023
Sri Lanka 🇱🇰 include Dushan Hemantha and Kasun Rajitha
Who will emerge victorious today? 🤔#CWC2023 #NEDvSL pic.twitter.com/JGB1k6ByzY