ICC World Cup 2023 : चोटिल Akshar Patel की जगह इस खिलाडी को Indian Team में किया शामिल 

ICC World Cup 2023 This player was included in the Indian team in place of injured Akshar Patel
BCCI World Cup
ICC World Cup 2023 :Indian team  मैनेजमेंट और BCCI ने World Cup  के लिए अपने स्क्वॉड में अहम बदलाव किया है। चोटिल Akshar Patel की जगह Ravichandran Ashwin  को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। अक्षर को asia cup के दौरान चोट लगी थी। हाल ही में Australia के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में  Ashwin को खेलने का मौका मिला था।

Also Read - Vastu tips for home in hindi : घर में बरकत लाने के उपाय क्यां करना चाहिए जानिए

Ashwin शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ World Cup अभ्यास मैच से पहले ट्रेनिंग के लिए गुवाहाटी में Indian team   के साथ पहुंचे थे और अक्षर वहां नहीं दिखे थे। तभी लग गया था कि अक्षर फिट नहीं हैं और Ashwin  को World Cup  प्लान में शामिल कर लिया गया है।

Ashwin

Also Read - Asian Games Mens T20 2023 Nep vs MGL :Nepal ने रच दिया इतिहास ,Kushal Malla ने जड़ा सबसे तेज शतक , Deependra Singh ने तोड़ दिया इस Indian खिलाडी का रिकॉर्ड 

Ravichandran Ashwin अब अपना तीसरा वनडे विश्व कप खेलेंगे। गुरुवार को टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख थी और अंतिम समय में टीम मैनेजमेंट और BCCI ने यह फैसला लिया है। Australia के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में Ravichandran Ashwin  ने दो मैचों में चार विकेट चटकाए थे। इससे उन्होंने चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया था। इंदौर में सपाट पिच पर अश्विन की घातक गेंदबाजी की बदौलत  INDIA ने जीत हासिल की थी। Australia  के खिलाफ इंदौर वनडे में अश्विन ने 41 रन देकर तीन विकेट झटके थे।

null


Also Read - Indian captain Rohit Sharma अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 550 Sixes लगाने वाले पहले भारतीय

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अश्विन ने काफी समय बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से पहले उन्होंने पिछला वनडे जनवरी 2022 में खेला था। जून 2017 में भारतीय वनडे टीम से बाहर होने के बाद अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले तक छह साल में सिर्फ दो वनडे मैच खेले थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में उनकी कमाल की गेंदबाजी ने कोच द्रविड़ और रोहित शर्मा को काफी प्रभावित किया। भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।


 

Share this story