बाल निकुंज की "अंतर्शाखीय बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट" में गर्ल्स विंग ने दोनों फाइनल मैंच जीतकर आगाज किया बुलंद

In Bal Nikunj's "Entral Girls Cricket Tournament", Girls Wing won both final matches
 
In Bal Nikunj's "Entral Girls Cricket Tournament", Girls Wing won both final matches
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की ,"अंतर्शाखीय बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट" के फाइनल मैचों का शुभारंभ बी के टी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित हुआ। जिसमें सीनियर ग्रुप-ए और सीनियर ग्रुप-सी की टीमों का वहुप्रतीक्षित परंतु रोमांचक मुकाबले देखने को मिले ।

आज का पहला मैच बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग और बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी के मध्य खेला गया।  टॉस जीतकर पलटन शाखा की टीम के कप्तान ने फील्डिंग करने का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए गर्ल्स विंग की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों के मैच में मात्र दो विकेट खोकर 109 रनों का भारी भरकम टारगेट  दिया । जवाब में उतरी पलटन की टीम , गर्ल्स विंग की ऑलराउंडर प्रतिष्ठा सिंह की सधी  गेंदबाजी के चलते  9 ओवरों में मात्र 23 रनों पर ही ढेर हो गई । प्लेयर ऑफ़ द मैच का किताब ऑलराउंडर प्रतिष्ठा सिंह को मिला जिन्होंने 45 रन बनाए एवं तीन ओवर की सधी गेंदबाजी कर  पांच रन देकर ‌ चार विकेट चटका कर मैच का पूरा श्रेय अपने नाम कर लिया। 

In Bal Nikunj's
   दूसरा मैच बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी और बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग के मध्य खेला गया।  जिसमें दोनों शाखाओं से सीनियर ग्रुप-सी की टीमों में रोमांचक टक्कर देखने को मिला । टॉस जीतकर गर्ल्स विंग के कप्तान ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए गर्ल्स एकेडमी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में तीन विकेट पर 75 रन बनाए । जवाब में उतरी गर्ल्स विंग की टीम मात्र एक विकेट होकर आठवें ओवर में 75 रनों का टारगेट हासिल कर  मैच अपने नाम कर लिया ।‌

In Bal Nikunj's

प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब के लिए गर्ल्स विंग की राशिका कुमारी को चुना गया जिन्होंने 15 रन बनाए तथा दो ओवरों में दो विकेट भी लिए ।‌ लीग मैचेस में अच्छा प्रदर्शन न करने वाली गर्ल्स विंग की टीमों ने फाइनल के प्रारंभ के दोनों मैचों पर कब्जा जमाने में सफल रहीं।  इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध निदेशक एच एन जायसवाल , कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा प्रधानाचार्या भगवती भंडारी ,स्पोर्ट इंचार्जेस एवं स्पोर्ट प्रशिक्षक मौजूद रहे ।

Tags