IND v BAN 3rd T20 : बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T20 मैच में आज इन खिलाडियों को मिल सकता है मौका
दो टी-20 मैचों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी व गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी खिलाड़ी सरेंडर नजर आए हैं.वही बांग्लादेश टीम तीसरे टी-20 मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. माना जा रहा है बांग्लादेश कुछ खिलाड़ियों को मौका भी दे सकती है.
हैदराबाद में भारत अगर बांग्लादेश पर जीत हासिल कर लेती है तो यह कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की जोड़ी के साथ दूसरी ऐसी सीरीज होगी जिसमें टीम इंडिया क्लीन स्वीप करेगी. सूर्या और गंभीर की जोड़ी ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था. भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन टी-20 मैच खेले और तीनों मैच में श्रीलंका पर जीत हासिल की थी |
india vs bangladesh 2nd T20I playing 11
Probable XI: Sanju Samson(w), Abhishek Sharma, Suryakumar Yadav(c), Nitish Reddy, Hardik Pandya/Jitesh Sharma, Riyan Parag, Rinku Singh, Washington Sundar, Ravi Bishnoi, Arshdeep Singh, Harshit Rana
Probable XI: Parvez Hossain Emon, Litton Das(w), Najmul Hossain Shanto(c), Towhid Hridoy, Mahmudullah, Jaker Ali/Mahedi Hasan, Mehidy Hasan Miraz, Rishad Hossain, Taskin Ahmed, Tanzim Hasan Sakib, Mustafizur Rahman
वही दुसरे मैच में भारतीय टीम ने दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टी 20 मैच जीतने के साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज अपने नाम कर ली। ग्वालियर में भारत ने पहला T20 मैच 7 विकेट से अपने नाम किया था और अब दिल्ली में दूसरा मैच 86 रन से जीत कर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारत के लिए नीतीश रेड्डी 74 और रिंकू सिंह 53 ने शानदार अर्धशतक जड़े थे। भारत के 221 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 135 रन ही बना सकी।