IND vs AUS :Australia ने India को 66 रनों से हराया ,Glen Maxwell  ने छटके 4 विकेट 

IND vs AUS: Australia beats India by 66 runs Glen Maxwell takes 4 wickets
India vs Australia
IND vs AUS : India और  Australia के खिलाफ जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई। राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे में उसे 66 रन से हार का सामना करना पड़ा। Mohammad Siraj आउट होने वाले टीम के आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्हें 50वें ओवर की चौथी गेंद पर कैमरन ग्रीन ने कप्तान पैट कमिंस के हाथों कैच कराया। Mohammad Siraj  ने आठ गेंद पर एक रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा खाता खोले बगैर नाबाद रहे।

फ

Also Read - Asian Games Mens T20 2023 Nep vs MGL :Nepal ने रच दिया इतिहास ,Kushal Malla ने जड़ा सबसे तेज शतक , Deependra Singh ने तोड़ दिया इस Indian खिलाडी का रिकॉर्ड

राजकोट में भारत की चार वनडे मैचों में यह तीसरी हार है। team india  यहां पहली बार 2013 में वनडे खेली थी। तब England के खिलाफ नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद 2015 में South Africa  ने 18 रन से हराया। 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन से जीत मिली थी। अब उसी टीम के खिलाफ यहां हार मिली है।

Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए

पहले बल्लेबाजी करते हुए Australia  ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 352 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर सिमट गई। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। विराट कोहली ने 56 और श्रेयस अय्यर ने 48 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। Ravindra Jadeja scored 35 और  KL Rahul ने 26 रन का योगदान दिया। वॉशिंगटन सुंदर ओपनिंग करने आए और 18 रन बनाकर आउट हो गए।


Also Read - मैटर मोटर वर्क्स ने अपनी ऐरा मोटरबाइक्स के लिए एयरटेल के साथ साझेदारी की

सूर्यकुमार इस मैच को फिनिश नहीं कर पाए। वह सिर्फ आठ रन ही बना सके। जसप्रीत बुमराह ने पांच और कुलदीप यादव ने दो रन बनाए। Australia के लिए  Glen Maxwell  ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जोश हेजलवुड को दो सफलता मिली। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन और तनवीर सांघा ने एक-एक विकेट लिए।

य

Also Read - अयोध्या के प्रमुख पार्कों में 2.5 किलोवाट क्षमता का सोलर ट्री स्थापित किया जायेगा


इससे पहले Australia के लिए मिचेल मार्श ने 84 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 56 रन, स्टीव स्मिथ ने 74 रन और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 10 ओवर में 81 रन खर्च किए।


 

Share this story