IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दोनों टीमों का ऐलान, स्टार्क और रेनशॉ की वापसी

IND vs AUS: Both teams announced for Australia tour, Starc and Renshaw return
 
 Starc and Renshaw return

Australia vs India :  भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने जा रही है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे (ODI) सीरीज खेली जाएगी, जिसके बाद रोमांचक टी20 (T20I) सीरीज का आयोजन होगा। भारतीय टीम का चयन कुछ दिन पहले ही हो चुका था, जबकि अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीमों की घोषणा कर दी है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टार्क और रेनशॉ की वापसी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ODI और T20I सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए अपनी टीम घोषित की है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वनडे टीम में वापसी हुई है, वहीं मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल ओवेन भी चोट से उबरकर टीम में लौट आए हैं। हालांकि, मार्नस लाबुशेन को टीम से बाहर कर दिया गया है।

मैथ्यू रेनशॉ ने भी करीब तीन साल बाद टीम में वापसी की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए और क्वींसलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, एलेक्स कैरी पहले वनडे मैच में अनुपस्थित रहेंगे क्योंकि वे शेफील्ड शील्ड के मुकाबले में खेलेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में जोश इंगलिस विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे।

T20 टीम में जोश इंगलिस और नाथन एलिस की वापसी

T20I टीम में जोश इंगलिस और नाथन एलिस की वापसी हुई है। इंगलिस चोट से उबर चुके हैं, जबकि एलिस अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद टीम में लौटे हैं। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल अभी भी न्यूजीलैंड दौरे पर लगी कलाई की चोट से नहीं उबर पाए हैं। वहीं कैमरन ग्रीन ODI सीरीज के बाद घरेलू क्रिकेट में भाग लेंगे ताकि टेस्ट सीजन की तैयारी कर सकें।

T20 वर्ल्ड कप की तैयारी पर ऑस्ट्रेलिया का फोकस

चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि टीम चयन का उद्देश्य खिलाड़ियों को घरेलू सत्र और टेस्ट क्रिकेट की तैयारी का पर्याप्त समय देना है। उन्होंने बताया कि T20 टीम का अधिकांश हिस्सा अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बरकरार रखा गया है।

ऑस्ट्रेलियाई ODI टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।

ऑस्ट्रेलियाई T20I टीम (पहले दो मैच)

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

भारत की ODI टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।

भारत की T20I टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

Tags