IND vs AUS : Australia  के खिलाफ Shreyas और  Suryakumar की होगी की अग्निपरीक्षा

IND vs AUS Shreyas and Suryakumar will face the litmus test against Australia
श्रेयस और सूर्यकुमार
IND vs AUS : One Day World Cup से ठीक पहले India और  Australia  के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है। क्रिकेट के महाकुंभ से पहले दोनों टीमों के पास अपनी तैयारी पूरी करने का आखिरी मौका होगा। इसी सीरीज से दोनों टीमें अपने-अपने टीम कॉम्बिनेशन को अंतिम रूप देने की कोशिश करेगी।

Also Read -  Asian Games 2023 Football: Indian Womens Team ने Asian Games के अपने पहले मुकाबले में चीनी ताइपे के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा

 खिलाड़ियों को आजमाने का मौका होगा जो अब तक अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए हैं।  India और  Australia के बीच पहला ODI Mohali Stadium  में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत दोपहर डेढ़ बजे होगी जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी एक बजे होगा।Australia  सीरीज से Shreyas Iyer की मैच फिटनेस की अंतिम परीक्षा होगी, जबकि Suryakumar Yadav ODI  में अपने खराब फॉर्म को बेहतर करने की कोशिश करेंगे। 

श्रेयस और सूर्यकुमार

Also Read - NZ vs ENG :New Zealand ने England को चौथे T 20 मैच में छह विकेट से हराया

दोनों world cup team  में शामिल हैं और यही सीरीज खुद को साबित करने के लिए अंतिम मौका है। सूर्या को हेड कोच राहुल द्रविड़ का समर्थन प्राप्त है, जिन्होंने कहा है कि वह शुरुआती दोनों वनडे में भारतीय मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे।Captain Rohit Sharma और  Virat Kohli को पहले दो मैचों में आराम दिया गया है। इसके अलावा मुख्यSpinner Kuldeep Yadav और all-rounder Hardik Pandya को भी आराम दिया गया है। ऐसे में Head coach Rahul Dravid  के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ का आकलन करने का यह अंतिम मौका होगा।


 

null


 

Share this story