IND vs AUS : Australia के खिलाफ Shreyas और Suryakumar की होगी की अग्निपरीक्षा

खिलाड़ियों को आजमाने का मौका होगा जो अब तक अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए हैं। India और Australia के बीच पहला ODI Mohali Stadium में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत दोपहर डेढ़ बजे होगी जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी एक बजे होगा।Australia सीरीज से Shreyas Iyer की मैच फिटनेस की अंतिम परीक्षा होगी, जबकि Suryakumar Yadav ODI में अपने खराब फॉर्म को बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
Also Read - NZ vs ENG :New Zealand ने England को चौथे T 20 मैच में छह विकेट से हराया
दोनों world cup team में शामिल हैं और यही सीरीज खुद को साबित करने के लिए अंतिम मौका है। सूर्या को हेड कोच राहुल द्रविड़ का समर्थन प्राप्त है, जिन्होंने कहा है कि वह शुरुआती दोनों वनडे में भारतीय मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे।Captain Rohit Sharma और Virat Kohli को पहले दो मैचों में आराम दिया गया है। इसके अलावा मुख्यSpinner Kuldeep Yadav और all-rounder Hardik Pandya को भी आराम दिया गया है। ऐसे में Head coach Rahul Dravid के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ का आकलन करने का यह अंतिम मौका होगा।
#India have conquered the #AsiaCup challenge ✅
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 21, 2023
Can #TeamIndia do it again at the #ODIWorldCup2023❓
Dinesh Karthik & Harsha Bhogle review #Rohit & Co's performance in #AsiaCup2023, on #CricbuzzLive pic.twitter.com/DnpydeaD1D