IND vs AUS : 19 महीनों बाद Suryakumar Yadav के  बल्ले से निकला अर्धशतक 

SuryakumarYadav
Suryakumar Yadav : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 से पहले हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है  इस मैच को टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है |

Also Read -  IND vs AUS : Australia को 5 विकेट से हरा कर Team Indian 3 फार्मेट बनी No-1

पहले मुकाबले में भारत के लिए सबसे बड़ी राहत की बात Suryakumar Yadav  का फॉर्म में फिर से वापसी करना रहा. इस मैच में सूर्या के बल्ले से 49 गेंदों में 50 रनों की बेहतरीन पारी अहम मौके पर देखने को मिली. जिससे उन्हें पिछले 19 महीनों में 50 ओवर फॉर्मेट में इतना संघर्ष करना पड़ा |

Also Read - मथुरा दौरे पर मुख्यमंत्री, ब्रज तीर्थ स्थलों के विकास की करेंगे समीक्षा

Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए कहा कि जब मैने इस फॉर्मेट में खेलना शुरू किया था तो मैं इसी तरह की पारी की कल्पना कर था, जहां मैं अंत तक बल्लेबाजी करते हुए मैच को खत्म कर सकूं. हालांकि मैं आज इस मैच में यह करने में कामयाब नहीं हो सका. लेकिन मैं अपने प्रदर्शन खुश जरूर हूं |

Also Read - बंदरों के हमले से बालक कुएं में गिरा,मौत

अपनी गलतियों पर बात करते हुए Suryakumar Yadav ने कहा कि मैंने इस बात को समझा कि मैं अपनी बल्लेबाजी में थोड़ा जल्दबाजी दिखा रहा हूं. इस मैच में मैंने थोड़ा धीमा खेलने के साथ अंत तक खेलने का प्रयास किया. मुझे लगता है कि यह पहली बार है जब मैने किसी मैच में स्वीप शॉट नहीं खेला. मैं इसी तरह से आगे भी बल्लेबाजी करने के साथ अंत तक खेलते हुए टीम को जीत दिला सकता हु |


 

Share this story