IND vs AUS : India और  Australia  के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए Team India का एलान 

IND vs AUS Team India announced for the three-match ODI series between India and Australia
TEAM
IND vs AUS : India और  Australia  के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुरुआती दो वनडे मुकाबलों के लिए अलग टीम चुनी है, जबकि तीसरे वनडे के लिए चुनी गई टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया गया है |
 

दोनों टीमों के लिए ODI World Cup 2023  की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम है। दोनों टीमें इस सीरीज में ODI World Cup के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेंगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में होगा। वहीं, दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर और तीसरा मैच 27 सितंबर को राजकोट में होगा। इसके बाद यही दोनों टीमेंODI World Cup में भी आठ अक्तूबर को आमने-सामने होंगी। ODI World Cup 2023  में India और  Australia  एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

 

India squad for first two ODIs: KL Rahul (captain), Shubman Gill, Ruturaj Gaikwad, Shreyas Iyer, Ishan Kishan, Suryakumar Yadav, R Jadeja, Shardul Thakur, J Bumrah, M Siraj, M Shami, Tilak Varma, Prasidh Krishna, R Ashwin, Washington Sundar

RAHUL

Squad for 3rd ODI: Rohit Sharma, Shubman Gill, Shreyas Iyer, KL Rahul, Ishan Kishan, Suryakumar Yadav, R Jadeja, Shardul Thakur, J Bumrah, M Siraj, M Shami, Hardik Pandya, Virat Kohli, Kuldeep Yadav, Axar Patel (subject to fitness), R Ashwin, Washington Sundar

OHIT

Share this story