IND vs AUS : India और Australia  मैच में नही बिक रहे टिकट  PCA ने दिया बड़ा  Offer

IND vs AUS: Tickets are not being sold in India and Australia match PCA gave a big offer
India और Australia
IND vs AUS : IS Bindra Cricket Stadium, Mohali  में कल होने वाले India और Australia  क्रिकेट मैच के टिकट नहीं बिके हैं। इस पर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) की तरफ से बाई वन-गेट वन फ्री का ऑफर दिया गया है। यह ऑफर कल से शुरू हुआ था और आज भी चल रहा है, लेकिन फिर भी टिकटों की बिक्री नहीं हो पा रही है। वहीं खिलाड़ियों के चंडीगढ़ पहुंचने पर फैंस उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं।
 

T20 World Cup 2024 : अमेरिका के इन 3 स्थानों पर खेले जायेगे T20 World Cup

स्टेडियम के अलावा बैंक से भी खरीद सकते हैं टिकट पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से इस बार स्टेडियम के टिकट काउंटर के अलावा ICICI Bank  में भी टिकट खरीदने की सुविधा दी गई है। स्टूडेंट्स को दी जाने वाली 100 रुपए की टिकट बिक चुकी हैं। इसके अलावा 1,000 और 5,000 रुपए वाली टिकट भी उपलब्ध नहीं है। एसोसिएशन की तरफ से बाई वन गेट वन फ्री का ऑफर 3,000 रुपए, 10,000 रुपए और 20,000 रुपए की टिकट पर दिया गया है।

t

Share this story