IND vs AUS : India और Australia के बीच वनडे सीरीज कब और कहा मैच खेले जाएंगे जानिए
Sep 20, 2023, 12:06 IST

India vs Australia : Asia Cup जीतने के बाद Indian Cricket Team की नजर अब world Cup पर है। Indian Team 2011 के बाद इस खिताब को अपने नाम करने की तैयारी में जुटी है। इसी क्रम में उसका मुकाबला अब Australia से होगा।
India पांच अक्तूबर से होने वाले world Cup से पहले वनडे सीरीज में Australia का सामना करेगा, Rohit Sharma की टीम नजर वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर होगी।भारत दौरे पर कंगारू टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी।
world Cup से पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। world Cup के बाद टी20 सीरीज का आयोजन होगा। तब कंगारू टीम 23 नवंबर से तीन दिसंबर के बीच पांच टी20 मैच खेलेगी।वनडे सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर को होगी। दूसरा मुकाबला 24 और तीसरा 27 सितंबर को खेला जाएगा India और Australia के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली, दूसरा इंदौर और तीसरा राजकोट में खेला जाएगा।