IND vs ENG 2nd Test Day 2 Highlights: शुभमन गिल का ऐतिहासिक दोहरा शतक, भारत का विशाल स्कोर, इंग्लैंड दबाव में

IND vs ENG 2nd Test Day 2 Highlights: Shubman Gill's historic double century, India's huge score, England under pressure
 
England vs India, 2nd Test

England vs India, 2nd Test : बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। पहली पारी में अब भी इंग्लिश टीम भारत से 510 रनों से पीछे है।

भारतीय टीम ने कप्तान शुभमन गिल की शानदार दोहरी शतकीय पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए।

भारत की पहली पारी: गिल का कमाल और दमदार साझेदारियां

दूसरे दिन भारत ने अपनी पारी की शुरुआत 310/5 से की। शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के बीच शानदार 203 रनों की साझेदारी हुई। जडेजा हालांकि 89 रन बनाकर जोश टंग की बाउंसर पर आउट हो गए।
Po
इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने निचले क्रम को मजबूती दी और गिल के साथ 144 रन की अहम साझेदारी की। सुंदर ने 42 रन की उपयोगी पारी खेली।
 शुभमन गिल ने रचा इतिहास
कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने: 30 चौके और 3 छक्के लगाए।
इंग्लैंड में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया, सुनील गावस्कर के 221 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए।
टेस्ट क्रिकेट में 250+ स्कोर करने वाले केवल छठे भारतीय बल्लेबाज़ बने।
Po
 इंग्लैंड की गेंदबाजी प्रदर्शन
शोएब बशीर सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स और जोश टंग को 2-2 विकेट मिले। ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स, और जो रूट को 1-1 विकेट मिला।
 इंग्लैंड की पारी: खराब शुरुआत के बाद रूट-ब्रूक की साझेदारी 
इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पारी की शुरुआत की, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए। आकाशदीप ने लगातार दो गेंदों में डकेट और ऑली पोप को खाता खोले बिना आउट किया। क्रॉली भी 19 रन बनाकर चलते बने। टीम ने 25 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभालते हुए 52 रनों की साझेदारी कर ली है।
भारत की पहली पारी में बनाए गए 587 रन और शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। इंग्लैंड फिलहाल संघर्ष कर रहा है और भारतीय गेंदबाजों के सामने बैकफुट पर नजर आ रहा है। तीसरे दिन भारत की नजरें इंग्लैंड को जल्द समेटने पर होंगी।

Tags