IND vs ENG: फोन करके संन्यास लेने को कहा गया था, करुण नायर का बड़ा खुलासा, 7 साल बाद टीम इंडिया में हुई वापसी

टीम इंडिया में सात साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐसा खुलासा किया है जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले करुण ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें एक पूर्व भारतीय दिग्गज द्वारा क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह दी गई थी।
रिटायर हो जाओ और पैसा कमा लो" – करुण को मिली थी चौंकाने वाली सलाह
डेली मेल को दिए इंटरव्यू में करुण नायर ने कहा,"एक वक्त ऐसा आया जब एक सीनियर भारतीय खिलाड़ी ने मुझे कॉल करके कहा कि अब रिटायरमेंट ले लो और लीग क्रिकेट में खेलकर पैसे कमाओ। उस वक्त ये करना आसान विकल्प था, लेकिन मैंने इस सलाह को मानने से इनकार कर दिया। मुझे लगता था कि अगर मैंने सिर्फ पैसों के लिए क्रिकेट छोड़ दी, तो मैं खुद को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा।"
मेहनत रंग लाई, दोबारा टीम इंडिया में मिली जगह
करुण नायर ने यह भी कहा,"मैंने हार नहीं मानी। सिर्फ दो साल पहले तक मैं टीम इंडिया से काफी दूर था, लेकिन आज जब मैं वापसी की ओर देखता हूं, तो यह सब किसी सपने जैसा लगता है। अंदर से मुझे हमेशा विश्वास था कि मैं अब भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लायक हूं।"
टीम से बाहर होने के बाद करुण ने काउंटी क्रिकेट, रणजी ट्रॉफी, और विजय हजारे ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार रन बनाए और खुद को साबित किया कि वो अभी भी शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए तैयार हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दिखेगा नया करुण नायर?
करुण नायर अब इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं और उनके पास खुद को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर साबित करने का सुनहरा मौका है। 2016 में तिहरा शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी को एक बार फिर नई शुरुआत करने का अवसर मिला है, जो शायद उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो।