IND vs NZ, 2nd ODI: केएल राहुल का ऐतिहासिक शतक, राजकोट में रचा नया कीर्तिमान

IND vs NZ, 2nd ODI: KL Rahul scores a historic century, setting a new record in Rajkot.
 
KL Rahul
India vs New Zealand, 2nd ODI,  राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। मिडिल ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद राहुल ने एक छोर संभालते हुए 87 गेंदों पर शतक जड़ा और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

केएल राहुल ने 92 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। यह उनके वनडे करियर का 8वां शतक है और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा ODI सैकड़ा। इसी के साथ वह राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में वनडे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

2 साल बाद वनडे शतक

केएल राहुल का यह शतक खास इसलिए भी रहा क्योंकि उन्होंने करीब 2 साल बाद ODI क्रिकेट में सेंचुरी का सूखा खत्म किया। इससे पहले उन्होंने नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था।

अजहरुद्दीन को छोड़ा पीछे

इस पारी के साथ राहुल ने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया। अजहरुद्दीन ने अपने 334 मैचों के वनडे करियर में 7 शतक लगाए थे, जबकि राहुल ने यह उपलब्धि सिर्फ 93वें वनडे मैच में हासिल कर ली।

राजकोट में सबसे बड़ा भारतीय व्यक्तिगत स्कोर

केएल राहुल की 112 रनों की यह पारी राजकोट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। यह उनकी पिछली चार वनडे पारियों में तीसरी 50+ पारी रही, जिनमें से तीन बार वह नाबाद लौटे हैं।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड की ओर से डेब्यू कर रहे क्रिस्टियन क्लार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 284 रन बनाए।

बेटी को समर्पित सेलिब्रेशन

शतक पूरा करने के बाद केएल राहुल ने मुंह में उंगली दबाकर अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। इस सेलिब्रेशन को उनकी बेटी से जोड़कर देखा जा रहा है। राहुल पिछले साल पिता बने थे और उनका यह जश्न सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Tags